मातृ वंदना पंजीकरण में शहर पिछड़ा, शहर में 779 माताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

City backward in Matri Vandana registration, 779 mothers registered in the city
मातृ वंदना पंजीकरण में शहर पिछड़ा, शहर में 779 माताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
नागपुर मातृ वंदना पंजीकरण में शहर पिछड़ा, शहर में 779 माताओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बाल मृत्यु दर कम करने चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृं वदना योजना को ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद मिला है। योजना के पंजीकरण में ग्रामीण क्षेत्र ने नागपुर शहर को पीछे छोड़ दिया है। ग्रामीण क्षेत्र में 911 गर्भवती माताओं ने पंजीकरण किया, वहीं शहर में 779 पंजीकरण हुआ है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 1 जनवरी 2017 से शुरू हुई। इस योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 3 किस्तों में 5 हजार रुपए अनुदान दिया जाता है। गरीब परिवार की महिलाएं गर्भावस्था और प्रसूति के बाद भी परिवार की आर्थिक सहायता करने मजदूरी पर जाती हैं। स्तनपान में बाधा आने से बालकों का ठीक से पोषण नहीं होता। इस अवधि में उन्हें आर्थिक सहायता करने व पोषण आहार लेने की दृष्टि से मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई।

पहले सप्ताह विशेष अभियान

मातृ वंदना योजना का प्रचार-प्रसार तथा पंजीकरण अभियान 1 से 7 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण, समस्याओं का समाधान, बैठकें, स्वास्थ्य पोषण तथा स्वच्छता दिवस कार्यक्रम पर अमल किया गया। जिले की 13 तहसीलों में 911 तथा महानगर पालिका क्षेत्र में 779 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. माधुरी थोरात, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रेवती साबले, डॉ. सरला लाड के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम समन्वयक रज्जू परिपगार के नेतृत्व में आशा वर्कर, गटप्रवर्तक, स्वास्थ्य सेविका, अधीपरिचारिका, सुजरवाइजर, स्वास्थ्य अधिकारी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य अधीक्षक आदि ने सहयोग किया।

 


 

Created On :   15 Sept 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story