वसूलीबाज शहर प्रमुख को शिवसेना ने किया बाहर, ढूंढ रही है पुलिस

City chief Shiv Sena out from party, police is searching in a Case
वसूलीबाज शहर प्रमुख को शिवसेना ने किया बाहर, ढूंढ रही है पुलिस
वसूलीबाज शहर प्रमुख को शिवसेना ने किया बाहर, ढूंढ रही है पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लाखों की वसूली व धोखाधड़ी के आरोपी मंगेश कडव को शिवसेना ने पार्टी से बाहर कर दिया है। कडव शिवसेना के नागपुर शहर प्रमुख पद पर कार्यरत थे। शिवसेना के मुखपत्र में कडव को पार्टी से बाहर करने की सूचना छापी गई है। उधर शहर पुलिस की अपराध शाखा ने कडव की तलाश में विविध ठिकानों पर खोजबीन की है। इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं में हलचल मची है। शिवसेना के जिला प्रमुख प्रकाश जाधव को भी संगठन मामले में स्थगित कर दिया गया है। जाधव पार्टी के बने रहेंगे लेकिन जिला प्रमुख के तौर पर कोई निर्णय नहीं ले सकेंगे। गौरतलब है कि 3 दिन से कड़व का मामला सूर्खियों में है। उसके विरोध में अंबाझरी, बजाजनगर व सक्करदरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज है। बजाजनगर में पूर्व शिवसेना पदाधिकारी अशोक धापोडकर ने दी शिकायत में आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट दिलाने के नाम पर कडव ने 25 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। सक्करदरा में पूर्व नगरसेविका निमिषा शिर्के के पति देवा शिर्के ने कड़व के विरुद्ध शिकायत दी है। देवा शिर्के ने 21 मई को जहर गटक कर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसका आरोप है कि कडव ने दुकान की जमीन दिलाने के लिए 35 लाख रुपये लिए लेकिन बाद में न तो दुकान दिलायी न ही रुपये लौटाए। अंबाझरी में शिकायतकर्ता का आरोप है कि कडव ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया।

एक अन्य शिकायत में कडव के विरुद्ध दुष्कर्म का प्रकरण भी दर्ज किया जा रहा है। इस बीच कड़व को लेकर कई नये खुलासे सामने आ रहे है। मुंबई की पूर्णिमा शाह नामक महिला का आरोप है कि उसके पिता के साथ कडव ने 25 लाख की धोखाधडी की। होटल के लिए जमीन की म्हाडा से लीज बढ़ाने का झांसा देकर ठगी की गई। खबर आ रही है कि कडव डांस बारों में रुपये उड़ाने का भी शौकीन रहा है। वह महंगी गाडियो से घूमता है। हवाला कारोबार में भी लिप्त है। आपराधिक प्रवृति के लोगों से संबंध रखता है। कुछ वर्ष पहले वह शहर के नामी गैंगस्टर संतोष आंबेकर के साथ होर्डिंग में नजर आया था।

 

Created On :   3 July 2020 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story