नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया, गलियों में नालियों की सफाई की

City Council launched a cleanliness drive in the city, cleaned the drains in the streets
नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया, गलियों में नालियों की सफाई की
पन्ना नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया, गलियों में नालियों की सफाई की

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद ने शहर में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत वार्ड नंबर ५ और 11 में गलियों और नालियों की सफाई की गई। गुनौर नगर परिषद सफाई दरोगा ने मुख्य रूप से अभियान में भागीदारी दर्ज कराई। उन्होंने स्वयं भी सफाई कर दूसरों को घरों के आसपास नियमित रूप से सफाई करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान लोगों की सफाई से संबधित समस्याएं भी सुनंी। किशन बाल्मीक सफाई दरोगा ने कहा कि सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ -सफाई के प्रति जागरूक करना है। लोगों की भागीदारी से ही शहर को गंदगी से मुक्त किया जा सकता है। नगर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर लोगों को अभियान के साथ जोडा जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई हमारे स्वास्थ्य का आधार स्तंभ है। घरों के आसपास नियमित रूप से सफाई करने से बीमारियां नहीं फैलती हैं। लोगों को कचरा सडक अथवा गली में डालने के स्थान पर डस्टबिन में एकत्रित करना चाहिए। इस दौरान लोगों ने गलियों एवं नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई के अभाव में नालियों में गंदगी बढ जाती है। इसका सीधा प्रभाव पानी निकासी पर पडता है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों कर्मचारियों को सभी वार्डों में नियमित रूप से गलियों एवं नालियों की सफाई  करने के निर्देश दिए और कहा कि आसपास सफाई रहेगी तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे।

Created On :   9 Feb 2022 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story