- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मां की आराधना में डूबा शहर- बधाई...
मां की आराधना में डूबा शहर- बधाई देने पहुंचे गडकरी-फडणवीस और थरूर
डिजिटल डेस्क, नागपुर. फिजा में फिर वही महक, हवा में वही मस्ती... और गरबा की ताल पर थिरकते लोग। संतरानगरी में दो साल बाद यह नजारा दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में नजर आया। रास गरबा में झूमते देख लोग कह उठे-अप्रतिम, लाजवाब, बेहतरीन गरबा। इस उत्सव के साक्षी बने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने लोगों के बीच पहुंचकर नवरात्रोत्सव की बधाई दी। चहेते नेताओं को अपने बीच देख शहरवासियों का प्रेम भी छलक पड़ा और हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावला नजर आया। देवेंद्र फडणवीस ने भी संतरानगरी वासियों के बीच पहुंचकर उन्हें उत्सव की बधाई दी और कहा कि माता रानी की कृपा से हमें एक बार फिर पारंपरिक उत्सव को मनाने का मौका मिला है।
गरबा किंग : प्रणव देवके
गरबा क्वीन : आकांक्षा ठाकुर
बेस्ट कपल डांसर : प्रवेश व रुचिका
इनोवेटिव सोशल थीम ‘बेटी बचाओ’
का संदेश : पायल निमजे
बेस्ट सीनियर परफार्मर (पुरुष) : संजय गुप्ता
बेस्ट सीनियर परफार्मर (महिला): लता घाटे
उपस्थिति : इस अवसर पर प्रमुखता से गीतू खंडेलवाल, कोमल गुप्ता, जयश्री सराफ, भाविका खंडेलवाल, अन्वया खंडेलवाल, अमित जयस्वाल, आशीष जयस्वाल, समृद्धि जयस्वाल, खुशी जयस्वाल आदि उपस्थित थे।
पारंपरिक स्वरुप में रास गरबा का यह उत्सव विहंगम दृश्य उत्पन्न कर रहा था। कस्तूरचंद पार्क के एक हिस्से में सजा-धजा पंडाल, इंद्रधनुषी छटा बिखेरती प्रकाश व्यवस्था, कानों को सुकून देता संगीत और आदिशक्ति की आराधना स्वरूप भक्ति गीत के रस में सराबोर लोग नृत्य में सुध-बुध खोए लग रहे थे। परिसर के चप्पे-चप्पे पर कई समूह बन गए थे जो अपने ही अंदाज में रास गरबा का लुत्फ ले रहे थे।
इनका सहयोग : केसर लैंड के सहयोग से आयोजित समारोह के को-स्पॉन्सर डाल्मिया सीमेंट, विको लेबॉरेटरीज, इरावियो क्लीनिक, निर्मल उज्जवल क्रे.को-ऑप सोसाइटी, बेवरेज पार्टनर-पेप्सी, हेल्थ केयर पार्टनर अरिहंत मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल,ज्वेलरी पार्टनर-करण कोठरी ज्वेलर्स, गिफ्ट पार्टनर-सुंदर फर्निचर और विष्णु जी की रसोई, हैप्पी नेस पार्टनर-केक लिंक, डिजिटल सिक्योरिटी पार्टनर-सेक्योरटेक सोल्यूशंस,चैनल पार्टनर -इन बीसीएन न्यूज़ व इवेंट पार्टनर-शौबीज एंटरटेमेंट हैं।
लोगों का उत्साह चरम पर था। गरबोत्सव का यह नजारा वर्षों से चले आ रहे इस अनूठे, अतरंगी व हर्षोल्लास से ओतप्रोत समारोह का था। शहर की कई गणमान्य विभूतियां भी इस महोत्सव की साक्षी बनीं। इनमें पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, उप-जिलाधिकारी दीपमाला चवरे, जयपाल चवरे, अतिरिक्त आयुक्त चंद्रभान पराते, सचिन गुप्ता, आशीष देशमुख, डॉ. प्रभात गुप्ता, प्रकाश खंडेलवाल, राजेंद्र गुप्ता, विजय अग्रवाल, मोहन विजयवर्गीय, संतोष जामतानी, संगीता गुप्ता, श्वेता गुप्ता, अनिता गुप्ता, डॉ. दिनकर गर्ग, इंदू गर्ग, किशोर जगतानी, दया जगतानी, हीरालाल पवनीकर, देबा नांदकर, मंजू मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, सारिका ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, रघुवीर देवगड़े, वर्षा देवगड़े, उज्ज्वला पांडे, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष अशोक करे, संगीता करे, नीरज पांडे, सीमा कोठारी, भावना बतियानी, हितेश ठकराल, भूमेश पेशने, अश्विनी पेशने, मोहित अग्रवाल, मनोज सेवकानी, दीपक शर्मा आदि का प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Created On :   2 Oct 2022 4:15 PM IST