सीजेआई बोबडे आज जबलपुर प्रवास , नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल

CJI Bobde to visit Jabalpur today, to be included in Narmada Mahaarti
सीजेआई बोबडे आज जबलपुर प्रवास , नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल
सीजेआई बोबडे आज जबलपुर प्रवास , नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई शरद अरविंद बोबडे का शनिवार को दोपहर 1 :05 बजे नई दिल्ली से विमान से जबलपुर आएंगे। वे शाम 7 बजे उमाघाट में नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे। सीजेआई सर्किट हाउस क्रमांक-एक में रात्रि विश्राम करेंगे। सीजेआई बोबडे  मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं, माँ नर्मदा के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। जिला प्रशासन ने सीजेआई के आगमन को लेकर उमाघाट में तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। महाआरती के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। ननि द्वारा महाआरती स्थल को सेनिटाइज कराया जाएगा। रविवार दोपहर 12 बजे मंडला के लिए रवाना होंगे, जहाँ से वे सड़क मार्ग से बाघों का दीदार करने के लिए खटिया कान्हा नेशनल पार्क जाएँगे। सीजेआई 20 अक्टूबर की अपरान्ह 3:30 बजे मंडला से नागपुर रवाना होंगे।
 

Created On :   17 Oct 2020 8:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story