वेतन को लेकर डागा अस्पताल व सिक्योरिटी एजेंसी पर 3.65 करोड़ का क्लेम दायर

वेतन को लेकर डागा अस्पताल व सिक्योरिटी एजेंसी पर 3.65 करोड़ का क्लेम दायर
वेतन को लेकर डागा अस्पताल व सिक्योरिटी एजेंसी पर 3.65 करोड़ का क्लेम दायर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठेका पद्धति पर कार्यरत कामगारों को न्यूनतम वेतन नहीं देने के मामले में पहली बार शासकीय डागा स्मृति अस्पताल को पार्टी बनाने का मामला सामने आया है। शासकीय डागा स्मृति अस्पताल की अधीक्षक व चैतन्य सिक्योरिटी एजेंसी को पार्टी बनाकर अपर कामगार आयुक्तालय में 3 करोड़ 65 लाख का क्लेम दायर किया है। विभाग की तरफ से शीघ्र ही अस्पताल की अधीक्षक व सिक्योरिटी एजेंसी को नोटिस जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि शासकीय डागा अस्पताल में ठेका पद्धति पर कार्यरत 50 कामगारों को न्यूनतम वेतन नहीं मिलने की शिकायत के बाद कामगार विभाग ने यहां का औचक निरीक्षण कर मामले का पर्दाफाश किया था। चैतन्य सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से इन कामगारों को महज 4 हजार रुपए महीने का वेतन दिया जाता था। 12 घंटे काम लेकर आेवरटाइम भी नहीं दिया जाता था। कामगार विभाग की कार्रवाई के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए ठेकेदार को जिम्मेदार बताया था। 

जांच रिपोर्ट में तय की जिम्मेदारी
शासकीय श्रम अधिकारी द्वारा बनाई गई जांच रिपोर्ट में ठेकेदार के अलावा अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी भी तय की गई है। यहां किसी को न्यूनतम वेतन नहीं मिलता था। कामगार प्रतिनिधि संपतराव वाढई ने 3 जनवरी को अपर कामगार आयुक्तालय नागपुर में अस्पताल की अधीक्षक व सिक्योरिटी एजेंसी को पार्टी बनाया है। 3 करोड़ 65 लाख का क्लेम दायर किया है। विभाग ने कामगारों की तरफ से क्लेम दायर करने की पुष्टि की है। अपर कामगार आयुक्तालय की आेर से शीघ्र ही अस्पताल की अधीक्षक व सिक्योरिटी एजेंसी के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे। अभी 44 कामगारों की तरफ से ही क्लेम दायर किया गया है। इसमें 40 महिला व 4 पुरुष कामगार शामिल है।

औद्योगिक कोर्ट भी पहुंचा मामला
ठेका पद्धति पर कार्यरत कामगारों को स्थायी करने, न्यूनतम वेतन देने व कामगारों पर जबरन कार्रवाई नहीं करने को लेकर औद्योगिक कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

Created On :   7 Jan 2020 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story