बाइक और कार में भिड़ंत, 1 की मौत, कार का टायर फटने से हुआ हादसा

Clash between bike and car, one died
बाइक और कार में भिड़ंत, 1 की मौत, कार का टायर फटने से हुआ हादसा
बाइक और कार में भिड़ंत, 1 की मौत, कार का टायर फटने से हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, नरखेड़।   पुलिस स्टेशन जलालखेड़ा अंतर्गत ग्राम रोहना के पास कार-बाइक में भिड़ंत होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वरुड़ से काटोल की ओर जा रही कार क्र.-एम.एच.-40-बी.ई.-6295 ने काटोल से वरुड़ की ओर जा रही मोटरसाइकिल क्र.-एम.एच.-27-वी.-2956 को टक्कर मार दी। हादसे में अमरावती जिला, वरुड़ तहसील के ग्राम राजुरा बाजार निवासी बाइक चालक धीरज राजू पाटील (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना  रोहना बस स्टैंड के पास हुई।

कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना
सूत्रों के अनुसार तेज गति से जा रही कार का आगे का टायर फटने से कार चालक का नियंत्रण छूटने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद कार चालक ने जलालखेड़ा थाने में समर्पण किया। कार चालक का नाम बलदेव भटकर (55), डिगडोह, हिंगना निवासी है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक चालक को पास के स्वास्थ्य केंद्र में ले गई, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतदेह उच्चस्तरीय जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कार चालक पर अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच जलालखेड़ा थाना इंचार्ज दीपक डेकाटे के मार्गदर्शन में बीट जमादार सुरेश निमसोडे कर रहे हैं।

तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार, दर्ज है 8 प्रकरण
शहर से तड़ीपार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम शेख रमजान शेख नजीर है। आरोपी पर शहर में अलग- अलग थानों में तकरीबन 8 प्रकरण दर्ज हैं। इस बदमाश को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-4 ने दबोचा।  इस आरोपी को हुड़केश्‍वर  पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम को गुप्त सूचना मिली कि, आरोपी शेख रमजान शेख नजीर (26), म्हालगी नगर, बेसा पॉवर हाउस निवासी शहर में घूम रहा है।

उसे दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। यूनिट उसकी खोज में जब घटनास्थल पर पहुंची, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस दस्ते ने उसे पीछा कर दबोच लिया। इस आरोपी की हुड़केश्वर क्षेत्र में काफी दहशत है। आरोपी पर  हुड़केश्वर थाने में 6,  लकड़गंज में एक और अजनी में एक प्रकरण दर्ज है। आरोपी रमजान पर  चोरी, जुआ, लूटपाट, घातक शस्त्र लेकर घूमने, मारपीट करने और दहशत फैलाने का मामला दर्ज है।  उसे पुलिस परिमंडल-4 के उपायुक्त ने दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया है। वह पुलिस की अनुमति बिना शहर में घूम रहा था। आरोपी को मंगलवार को  बेसा पॉवर हाउस झोपड़पट्टी में यूनिट-4 के वरिष्ठ पुलिस  निरीक्षक अशोक मेश्राम, एपीआई दिलीप चंदन व अन्य सहयोगियों ने दबोचा। 

Created On :   29 Jan 2020 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story