छात्राओं ने कहा-शिक्षक करता है बैड टच, खींचता है सेल्फी, दोषी शिक्षक को बर्खास्त करने के निर्देश

Class 10th girls says teacher badly touches them and takes selfie without consent
छात्राओं ने कहा-शिक्षक करता है बैड टच, खींचता है सेल्फी, दोषी शिक्षक को बर्खास्त करने के निर्देश
छात्राओं ने कहा-शिक्षक करता है बैड टच, खींचता है सेल्फी, दोषी शिक्षक को बर्खास्त करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, कटनी। मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने बुधवार को डीएवी एसीसी विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कक्षा दसवीं की छात्राओं ने एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने और बेवजह छात्राओं के साथ सेल्फी लेने की शिकायत की। जिस पर आयोग सदस्य श्री चौहान ने तत्काल प्राचार्य को तलब कर शिक्षक को नौकरी से हटाए जाने के निर्देश देने के साथ ही मौके पर मौजूद डीपीसी एनपी दुबे व डीईओ के प्रतिनिधि प्रशांत चनपुरिया को पंचनामा तैयार कर प्रकरण का लगातार फालोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा शिक्षक विद्यालय में नहीं होना चाहिए जो छात्राओं के साथ बैड टच कर सेल्फी लेने का आदी है। एक सप्ताह के भीतर सेवा से बर्खास्त कर जानकारी आयोग को दी जाए।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहें
मिशन चौक स्थित बार्डस्ले विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान आयोग सदस्य ने विद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों से कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहें। जिसमें खासतौर पर अॉटो की धमाचौकड़ी मचने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इसे व्यवस्थित करने और बच्चों के स्कूल आने और जाने में आटो चालकों का रिकार्ड स्कूल में भी रखे जाने की अनिवार्यता पर जोर दिया। आसरा बालगृह और आशा किरण बालगृह के साथ ही राबर्ट लाइन स्थित शासकीय बालगृह का निरीक्षण करने के दौरान व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश डीपीसी व डीईओ को दिए गए। 

यहां पर वार्डन की हीलाहवाली सामने आने पर फटकार लगाने के साथ बच्चों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराने और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मॉनीटरिंग की बात कही गई। झिंझरी स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी झिंझरी विद्यालय पहुंचे आयोग सदस्य श्री चौहान ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही कक्षाओं में घूमकर बच्चों की उपस्थिति देखी। कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को दिए। शिक्षकों के द्वारा बारिश के कारण उपस्थिति कम होने की बात कही गई, लेकिन छात्र उपस्थिति रजिस्टर देखने पर पूरे माह औसत से कम उपस्थिति दर्ज पाए जाने पर उन्होंने अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।

बरगवां स्थित जनजाति छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने कहा कि बिजली की समस्या से पढ़ाई बाधित हो रही है। आवागमन के लिए सड़क उपलब्ध नहीं है। जिस पर तत्काल जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सिद्दीकी को पहुंच मार्ग और विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए। बच्चों के हित संरक्षण के लिए कार्य करें आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने शाम को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के हितों और अधिकारों के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। जिससे सभी बच्चों को उनके अधिकार मिल सकें।

निरीक्षण में जिपं उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, पद्मेश गौतम, डीएसपी विजय सिंह, डीपीसी एनपी दुबे, प्रशांत चनपुरिया, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्रभूषण तिवारी के साथ ही महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेति सहित अनेक विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही। ्र
 

Created On :   26 July 2018 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story