कक्षा 11 वीं की परीक्षा प्रारंभ 9वीं की आज से

Class 11th exam starts from 9th today
कक्षा 11 वीं की परीक्षा प्रारंभ 9वीं की आज से
पन्ना कक्षा 11 वीं की परीक्षा प्रारंभ 9वीं की आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जिले में आज दिनांक १५ मार्च से कक्षा ११वीं परीक्षायें शुरू हो गई है। वही कक्षा ९वीं  की परीक्षा दिनांक १६ मार्च से शुरू हो जायेगी कक्षा ११वीं की परीक्षायें दिनांक १३ अप्रैल तक तथा ९वीं की परीक्षा १२ अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा आफलाईन आयोजित हों रही है और इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा द्वारा जारी किये गये है। पिछले दो सत्रों के दौरान कक्षा ९वी एवं ११वी की परीक्षायें आयोजित नही हो सकी थी और विद्यार्थियों को अगली कक्षा के लिये सीधे क्रमोन्नोती दी गई थी।   

Created On :   16 March 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story