बोर्ड पैर्टन पर होगी कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षायें'

Class V and VIII examinations will be held on board pattern.
बोर्ड पैर्टन पर होगी कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षायें'
पन्ना बोर्ड पैर्टन पर होगी कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षायें'

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा ५वीं तथा ८वीं कक्षा की परीक्षायें बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसके अनुक्रम मेंं शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षाओं के आयोजन के लेकर आश्यक तैयारियां की जा रही है मुख्य परीक्षा में फैल होने वाले बच्चों के लिये शिक्षकों की अतिरिक्त क्लास लगाई जायेगी। इसके बाद फिर से उनकी परीक्षायें होगी अगर वे इस परीक्षा में भी छात्र फैल हो गया तो उसे फिर से दोबारा उसी कक्षा में पढऩा होगा तथा कक्षोन्नति का लाभ नहीं दिया जायेगा। अभी कक्षा ५वीं ८वीं में बच्चों को फैल नहीं किया जाता। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होने वाली परीक्षायें आफलाइन आयोजित होगीं। जिले में शिक्षा विभाग के द्वारा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जानी वाली परीक्षा में ५वीं, ८वीं के  कुल ४४ हजार ४१४ अध्ययनरत परीक्षार्थी शामिल होगेंं। २१मार्च से ३० मार्च तक प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित परीक्षा संपन्न कराई जायेगी तथा लिखित परीक्षा ०१ अप्रैल से ०९ अप्रैल तक आयोजित होगी। कक्षा ५वीं की परीक्षायें ०१ अप्रैल से ०८ अप्रैल तक तथा ८वीं की परीक्षा ०१ अप्रैल से ०९ अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का सम्पूर्ण संचालन एवं नियंत्रण जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा गया है। प्रत्येक विद्यालय जिसमें विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है वही विद्यालय परीक्षा केन्द्र होगा परीक्षा केन्द्र में अन्य संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा। मूल्यांकन कार्य संकुल केन्द्र के बाहर के संकुल केन्द्र पर केन्द्रीय मूल्यांकन पद्धती से किया जायेगा।  
६० अंक लिखित परीक्षा के एवं ४० अंक प्रोजेक्ट वर्क के होगें 
परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिये १०० अंक निर्धारित किये गये उनमें ६० अंक लिखित प्रश्न-पत्र एवं ४० अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिये निर्धारित किये गये हैॅ। विद्यार्थियों को दोनों ही भागों में ३३प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवयक है। जिन विषयों में ३३प्रतिशत अंक प्राप्त नही होगें उसे पूरक परीक्षा देनी होगी पूरक परीक्षा में ही ३३प्रतिशत अंक प्राप्त नही होने पर छात्र अंतिम रूप से सत्र में अनुत्तीर्ण माना जायेगा तथा उसे उसी कक्षा में रोका जायेगा। छात्र को किसी भी हाल में प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कराये बगैर शाला से निष्कासित नही किया जायेगा। छात्रों की परीक्षाओं के लिये उन्हें विषय की परीक्षा के लिये डेट शीट कार्यक्रम के अनुसार बुकलेट दी जायेगी जिसमें प्रश्न होगें और बुकलेट में निर्धारित स्थान में छात्रों को उत्तर दर्ज करने होगें।
निजी विद्यालयों को भी गाइड लाइन तय
राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र में निजि विद्यालयों के लिये गाइड लाइन तय की गई है। इसमें अशासकीय शालाओं अध्ययरत कक्षा ५वीं ८वीं के विद्यार्थियों के लिये भी उपरोक्त आरटीई संशोधन अनुसार कार्यवाही होगी। शालाओं में वर्षिक परीक्षा का एवं पुन: परीक्षा का आयोजन प्रवधन अशासकीय विद्यालय समिति द्वारा करवाया जायेगा। परीक्षा के बाद रिजल्ट शीट का अनुमोदन संकुल केन्द्र प्राचार्य व बीईओ द्वारा सत्यापन के बाद ही परीक्षाफल घोषित किया जायेगा यही व्यवस्था पुन:परीक्षा में लागू होगी।
वर्ष २००९ में बोर्ड परीक्षायें हो गई थी बंद
बच्चों पर परीक्षा के बढ़ते मानसिक दबाव के देखते हुये २००९ में ५वीं और ८वीं की कक्षाओं को बोर्ड से अलग कर दिया गया था साथ ही साथ आरटीई नियमों के अनुसार छात्रों को फैल किया जान भी बंद कर दिया गया था जिसके चलते कक्षा ०१से कक्षा ०८ तक बच्चे बिना रूके अगली कक्षाओं में कक्षोन्नती प्राप्त कर रहे थें। अब एक बार फिर से आरटीई के संशोधन के बाद ५वीं एवं ८वीं के लिये स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित करवायेगा हालाकि विद्यार्थियों को जो अंकसूची मिलेगी उसमें ५वीं ८वीं बोर्ड नहीं होगा। 
एक नजर में कार्यक्रम 
*०१अप्रैल से ०८ अप्रैल तक ०५वीं लिखित परीक्षा होगी
*०१अप्रैल से ०९ अप्रैल तक ०८वीं की लिखित परीक्षा होगी
* प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा का कार्य २१ मार्च से ३० मार्च के बीच पूरा होगा
* लिखित परीक्षा के ६० अंक व प्रोजेक्ट वर्क पर ४० अंक दोनों पास के लिये ३३ प्रतिशत जरूरी
* ०५वीं की परीक्षा में ११७२७ बालक १०८४१ बालिकायें होगी शामिल
* ०८वी की परीक्षा में ११३५५ बालक, १०४८१ बालिकायें होगी शामिल 
* प्रोजेक्ट वर्क  तथा लिखित परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों को मिलेगी बुकलेट 

Created On :   8 March 2022 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story