- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूल के टॉयलेट में पाँचवीं कक्षा...
स्कूल के टॉयलेट में पाँचवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे वाली पाँचवीं कक्षा की छात्रा से उसी स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र ने स्कूल के टॉयलेट में पकड़कर जबरन दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी लगने पर परिजन बालिका को लेकर थाने पहुँचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।पीडि़त बालिका का कहना था कि वह आरोपी छात्र का नाम नहीं जानती है, लेकिन देखकर उसे पहचान लेगी। पुलिस पीडि़त छात्रा की निशानदेही पर आरोपी छात्र की पहचान स्थापित करने में जुटी है। सूत्रों के अनुसार दोपहर में परिजनों के साथ थाने पहुँची दस वर्षीय पीडि़त बालिका ने बताया कि वह गाँव के ही एक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है। उसका स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगता है। विगत 5 दिसम्बर को वह स्कूल गयी थी, स्कूल में साढ़े 11 बजे लंच होने के बाद हिंदी की क्लास थी, उसी समय वह बाथरूम गयी थी। बाथरूम में उसी स्कूल में पढऩे वाला एक लड़का पीछे से आया और उसका मुँह दबाकर उसके साथ जबरन गलत काम किया और धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। इस घटना के दो दिन बाद 7 दिसम्बर को बालिका को तकलीफ हुई तो उसने अपनी माँ को घटना से अवगत कराया। जानकारी लगने पर परिजन बालिका को लेकर थाने पहुँचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता का कहना था कि वह आरोपी छात्र को देखकर पहचान लेगी। रिपोर्ट पर धारा 376 (2) क, ख, 506 भादंवि एवं 4, 5 (एम), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुटी है।पी-4
लापरवाही के चलते हुई थी श्रमिक की मौत-
गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शाहीनाका के पास स्थित कृष्णा परिसर में कार्य के दौरान 18 नवम्बर को सुरेन्द्र ठाकुर तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। इस प्रकरण की जाँच के दौरान लापरवाही के चलते श्रमिक की मौत उजागर होने पर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार शाहीनाका कृष्णा परिसर में अपार्टमेंट निर्माण का कार्य ठेकेदार अखिलेश सिंह चौहान द्वारा कराया जा रहा था। ठेकेदार द्वारा मजदूरी के लिए सुरेंद्र ठाकुर को काम पर रखा गया, उसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।
Created On :   13 Dec 2019 1:46 PM IST