- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना मुक्त गांवों में 15 जुलाई से...
कोरोना मुक्त गांवों में 15 जुलाई से शुरू की जा सकेगी 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में प्रदेश के कोरोना मुक्त क्षेत्रों में पहले चरण में 15 जुलाई से कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने को मंजूरी दी है। विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाने से पहले अभिभावकों की सहमति लेना आवश्यक होगा। स्कूल के सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच जरूरी होगी। बुधवार को सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। इसके अनुसार ग्राम पंचायतों को स्कूल शुरू करने के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों से चर्चा करके प्रस्ताव पारित करना होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी।
समिति के सदस्य पटवारी, केंद्र प्रमुख, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और मुख्याध्यापक होंगे। जबकि समिति के निमंत्रित सदस्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी होंगे। वहीं ग्राम सेवक समिति के सदस्य सचिव होंगे। जिन गांवों में पिछले एक महीने में कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं, उन गांवों में स्कूल शुरू किए जा सकेंगे। जिलाधिकारी को स्कूल के शिक्षकों के टीकाकरण के लिए प्राथमिकता देनी होगी। स्कूल में एक कक्षा में अधिकतम 15 से 20 विद्यार्थी बैठ सकेंगे। कक्षा में एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी को बैठने की अनुमति होगी।
दो बेंच के बीच 6 फुट का अंतर रखना होगा। कोई लक्षण नजर आने पर विद्यार्थियों को घर भेजकर उनकी तत्काल कोरोना जांच करना होगी। स्कूल शुरू करने से पहले स्कूल प्रबंधन समिति "चलो बच्चों स्कूल चलें" के नाम से अभियायन चलाना होगा। जिससे कि विद्यार्थियों को स्कूल में आने के लिए प्रेरणा मिल सके। इससे पहले सोमवार को स्कूली शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए परिपत्र जारी किया था। फिर मंगलवार को शिक्षा विभाग ने संबंधित आदेश पर रोक दी थी। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने नया परिपत्र जारी करके कक्षाएं शुरू करने को मान्यता दी है।
Created On :   7 July 2021 8:06 PM IST