- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ़ अस्पताल के सफाईकर्मी काम बंद...
अजयगढ़ अस्पताल के सफाईकर्मी काम बंद हड़ताल पर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों ने खंड चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं। सफाईकर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से कामथेन आउटसोर्सिंग कंपनी पर आरोप लगाए हैं कि कंपनी सफाई कर्मियों के नाम पर स्वास्थ्य विभाग से कलेक्टर रेट पर भुगतान प्राप्त करती है और सफाई कर्मियों को केवल 3000 या 5000 तक का भुगतान कर सफाई कर्मियों के खून पसीने का रूपया कंपनी अपने पास रखती है। इसके अलावा उनके पीएफ का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। विरोध करने पर काम से निकाल दिया जाता है और तरह-तरह से शोषण किया जाता है। बता दें कि कामथेन सिक्योरिटी की तानाशाही लंबे समय से जारी है कई बार धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, शिकायत के बाद भी कंपनी की तानाशाही थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके विरोध में आज अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मियों ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में बारेलाल, आशीष बाल्मीकि, रोहित बाल्मीकि सहित समस्त आउटसोर्स कर्मचारी शामिल रहे।
Created On :   24 May 2022 3:32 PM IST