- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नहीं हुई नालों-नालियों की सफाई...
नहीं हुई नालों-नालियों की सफाई बारिश में हो सकता है खतरा
डिजिटल डेस्क, कलमेश्वर। मानसून मुहाने पर है लेकिन कलमेश्वर शहर के आसपास के नालों व नालियों की साफ-सफाई का कार्य अभी तक नगर परिषद ने शुरू नहीं किया। मौसम विभाग ने मानसून के आने के संकेत दो सप्ताह पूर्व ही दे दिये हैं। नगर परिषद अध्यक्ष, नगर सेवकों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आदेश जारी करने की जबाबदेही प्रशासक की बनती है। हर साल बारिश के दिनों में शहर के निचले हिस्सों में जलभराव हो जाता है । शहर के बाहर पिछली बारिश में हाईवे रोड बनने का कार्य शुरू होने के कारण वहां के नालों में मिट्टी भर गई थी। तेज बारिश होने से ऊपरी भाग का पानी तेज गति से शहर की ओर आया और जगह नहीं मिलने पर एमआईडीसी परिसर की दीवारों को तोड़ कर अपना रास्ता बनाकर कंपनियों में पानी घुस गया जिससे कंपनी मालिकों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ। समय रहते प्रशासन नहीं जागा तो वही परिस्थिति फिर से आने का खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि पूरा औद्योगिक क्षेत्र नदी - नाले के किनारों पर बसा है। कलमेश्वर शहर के चारों तरफ बड़े - बड़े नाले हंै,उनकी साफ सफाई का भी जिम्मा नगर प्रशासन और तहसील के दायरे में आने वाले तहसीलदार का है । आसपास के परिसर में गरीब लोगों का निवास है । पानी ने तबाही मचाई तो गरीब लोगों की बस्ती पानी में डूब सकती है। शहर के नागरिकों ने शहर की नगर परिषद के प्रशासक को जल्द से जल्द नाले नालियों की साफ- सफाई का कार्य तेज गति से शुरू करवाने की मांग की है।
Created On :   22 May 2022 4:02 PM IST