महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

Cleanliness awareness campaign run by college girls
महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान
पन्ना महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में अध्ययनरत छात्राओं कुमारी अंजली रैकवार के नेतृत्व में पन्ना नगर के गांधी चौक से कुमकुम टॉकीज की ओर वार्ड क्रमांक 22 में भ्रमण कर घर-घर दस्तक देकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें छात्राओं द्वारा हाथों में तख्तियाँ लेकर स्वच्छता जागरूकता के नारों के साथ स्थानीय जन सामान्य से नगर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील करते हुए जापान का उदाहरण देते हुए कहा गया कि जिस प्रकार जापान में रहने वाला प्रत्येक नागरिक अपने राष्ट्र के प्रति सजग रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भलीभांति करता है और आज वह अपने नागरिकों की सजगता के चलते विश्व पटल की ऊँचाईयों को छू रहा है। हमें भी अपने राष्ट्र के प्रति सजग रहते हुए इसकी स्वच्छता तथा स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प भी हम सभी का होना चाहिए जिससे हमारा देश विश्व पटल पर सर्वोच्च शिखर को प्राप्त हो सके। शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्राओं द्वारा राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों एवं इसके प्रति स्थानीय जन सामान्य को जागरूक करने के लिए चलाये गये जागरूकता अभियान की जन सामान्य द्वारा काफभ् प्रशंसा की जा रही है तथा उनके द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग कर उनके अदम्य साहस तथा हौसले को बढाकर उनका उत्साहवद्र्धन किया। उक्त जागरूकता अभियान में छात्रा रागनी कोरी, आयुषी साहू, रश्मि रैकवार, रागनी कुशवाहा, ताजमीन, फतिमा, हर्षिता रैकवार, चाँदनी कुशवाहा, ज्योति अहिरवार, प्रीती प्रजापति, शशि आरख के साथ स्थानीय निवासियों की गरिमामयी उपथिति रही।
 

Created On :   2 March 2022 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story