नाग नदी के साथ पीली नदी व पोरा नदी की 7 मई से होगी सफाई

Cleanliness of river Pili and river Pora along naag River on 7 may
नाग नदी के साथ पीली नदी व पोरा नदी की 7 मई से होगी सफाई
नाग नदी के साथ पीली नदी व पोरा नदी की 7 मई से होगी सफाई

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  नाग नदी, पीली नदी व पोरा नदी की सफाई 7 मई से की जाएगी। इस संदर्भ मेंं जिलाधीश अश्विन मुदगल ने  बैठक लेकर तीनों नदियों की सफाई अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में हुई बैठक में श्री मुद्गल ने कहा कि नाग नदी, पीली नदी व पोरा नदी में जमा होने वाला बारिश का पानी रुके नहीं आैर नदी में पानी प्रवाह अवरुद्ध न हो इसके लिए तीनों नदियों की सफाई कर यहां से मिट्टी व गारा निकालने का काम 7 मई से अभियान के रूप में शुरू किया जाएगा।

जून में खत्म होगा सफाई कार्य
संसद जल व पर्यावरण रक्षण योजना के तहत शहर की तीन नदियों का सफाई अभियान मे से जून तक चलेगा। इस अभियान में विविध स्वयंसेवी संस्था, उद्योजक सरकारी मशीनरी को सहयोग करेंगे। अतिवृष्टि व बारिश से नदियों का प्रवाह ठहर जाता है। बाढ़ जैसी स्थिति निर्माण होती है। सफाई हुई तो पानी निरंतर बहते रहता है। नदियों से मिट्टी व गारा निकालकर उसकी गहराई बढाई जाए। लोक सहभाग से यह काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह काम हर साल होता है। गत वर्ष नाग नदी की लंबाई 18 किमी, पीली नदी की लंबाई 17.5 किमी, पोरा नदी की लंबाई 12 किमी है। गत वर्ष इन नदियों से 1 लाख 33 हजार मीट्रिक टन गारा व 450 टिप्पर कचरा निकाला गया।

गत वर्ष सफाई अभियान में 10 पोकलैन का इस्तेमाल हुआ आैर इस साल 15 पोकलैन की जरूरत है। बैठक में विधायक प्रा. अनिल सोले, मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष विरेंद्र  कुकरेजा, सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी, मनपा में विपक्ष के नेता तानाजी वनवे, मनपा के अपर आयुक्त रवींद्र कुंभारे, अपर जिलाधीश प्रकाश पाटील, मुख्य अभियंता मनोज तालेवार, मेट्रो के जनरल मैनेजर, एनएचए के प्रकल्प संचालक, लोक कर्म विभाग, जलसंपदा विभाग, विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल, वेकोलि, नासुप्र, होटल एसोसिएशन, हाटमिक्स प्लांट एसोसिएशन, क्रीडाई, मंगल कार्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Created On :   5 May 2018 9:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story