स्वच्छता सर्वेक्षण - 17 वें नम्बर पर आकर खुश है ननि के अधिकारी ,नपा परिषद सिहोरा को ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग पुरुस्कार 

Cleanliness Survey - The officer is happy to come on the 17th number, Ground water recharging award to Sihora
स्वच्छता सर्वेक्षण - 17 वें नम्बर पर आकर खुश है ननि के अधिकारी ,नपा परिषद सिहोरा को ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग पुरुस्कार 
स्वच्छता सर्वेक्षण - 17 वें नम्बर पर आकर खुश है ननि के अधिकारी ,नपा परिषद सिहोरा को ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग पुरुस्कार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जबलपुर को देशभर में 17 वां नम्बर हासिल हुआ है। पिछले साल जबलपुर को 25 वाँ नम्बर मिला था। इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारी खुश हैं कि कम से कम शहर की रैंकिंग में सुधार तो हुआ। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों की घोषणा की। नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने आगे और बेहतर परिणाम लाने की बात कही है।
नगर पालिका परिषद सिहोरा को ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग पुरुस्कार 
 जबलपुर जिले की  नगर पालिका परिषद सिहोरा को स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 के तहत एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में सिटिजऩ लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिये पुरुस्कार प्राप्त हुआ है । केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आज यह पुरस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर जबलपुर कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी रूम में कलेक्टर भरत यादव , नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार , जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी दिनेश त्रिपाठी , सीएमओ सीहोरा जयश्री चौहान , अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल भी मौजूद थे ।  केंद्रीय मंत्री श्री पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण -2020 में सिटीजन लेड इनोवेशन केटेगरी में ग्राउंड वॉटर रिचार्जिंग की  दिशा में पहल करने के लिये सीहोरा के नागरिकों को  बधाई दी और अन्य नगरीय निकायों को भी जल संरक्षण की दिशा में  सीहोरा का अनुकरण करने का आग्रह किया । सीहोरा नगर पालिका परिषद को इस श्रेणी में राज्य में 11 वां और पश्चिम जोन में 67 वां स्थान प्राप्त हुआ है । सीहोरा का यह प्रदर्शन पिछले वर्ष के स्वच्छता सर्वे परिणाम की तुलना में काफी बेहतर है ।

Created On :   20 Aug 2020 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story