आसमान में मेघों ने जमाया डेरा मिली ठिठुरन से कुछ राहत

Clouds set up in the sky, got some relief from the chill
आसमान में मेघों ने जमाया डेरा मिली ठिठुरन से कुछ राहत
बढ़ सकती है ठंड आसमान में मेघों ने जमाया डेरा मिली ठिठुरन से कुछ राहत

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में प्रशासन की ओर से आज से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आसमान में बादलों का डेरा भी नजर आ रहा है। जिसकी वजह से ठंड का असर कुछ हद तक कम हो गया है। जिले में न्यूनतम पारा 12 से 13 डिसे. तक दर्ज किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण अंचलों में ठंड का असर अब भी बरकरार है। गौरतलब है कि आसमान में बादलों का डेरा रहने से भले ही न्यूनतम तापमान का पारा बढ़ा हो, लेकिन सुबह और शाम के समय लोग गर्म कपड़ों में ही लिपटे रहना पसंद कर रहे हैं। संपूर्ण गोंदिया जिले में नागरिक शाम होते ही अपने घरों में कैद हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी तो रात के समय ही हो रही है। बादलों का डेरा रहने के साथ ही ठंडी हवा चलने से आज भी ग्रामीण अंचलों में ठंड बरकरार है। बता दें कि पिछले 5-6 दिनों पूर्व ठंड का कहर इतना बढ़ गया था कि नागरिक दिनभर धूप सेंकते नजर आ रहे अा रहे थे। भले ही शहर के अंदर ठंड का असर उतना महसूस नहीं होता, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक ठंड की वजह से अलाव का ही सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। ठंड के कारण संध्या होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक ओर वीरानी छा जाती है, वहीं दूसरी ओर कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। 

फसलें भी हो सकती हैं प्रभावित 

जिला प्रशासन की ओर से 28 व 29 दिसंबर को विदर्भ सहित गोंदिया जिले में तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के बाद मौसम साफ होते ही जिले में ठंड का असर और भी बढ़ सकता है। साथ ही इससे किसानों की फसलों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में प्रशासन ने किसानों व नागरिकों से सतर्कता बरतने का आह्वान भी किया है।

Created On :   28 Dec 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story