- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने...
अंबानी के घर के पास विस्फोटक मिलने 6 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी कार में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले की जांच कर रहे दल का नेतृत्व मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के एक अधिकारी करेंगे। मामले के छह दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सहायक पुलिस आयुक (अपराध) नितिन अलकनुरे जांच दल का नेतृत्व करेंगे जिसमें अन्य इकाइयां भी मदद करेंगी। अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी की शाम को एक स्कार्पियो कार में 2.5 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं। कार के अंदर एक पत्र भी था जिसमें कथित तौर पर अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई थी। पुलिस ने अब तक की जांच में किसी भी तरह के आतंकी कोण को खारिज किया है।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में तफ्तीश के लिये अपराध शाखा ने विशेष इकाइयों समेत 10 दल बनाए हैं। उन्होंने बाताया कि अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं। पुलिस उस इनोवा कार का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिसमें विस्फोटक के साथ खड़ी की गई कार का चालक बैठकर फरार हुआ था। अधिकारी ने कहा कि मुंबई, ठाणे और आसपास के अन्य इलाकों में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
Created On :   3 March 2021 9:34 PM IST