ग्राम बघवारकला में कलस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन

Cluster level meeting organized in village Baghvarkala
ग्राम बघवारकला में कलस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन
 पन्ना ग्राम बघवारकला में कलस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। ग्राम बघवार कलां में धरती ग्रामोत्थान एवं सहभागी ग्रामीण विकास समिति के सहयोग से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय बैठक का आयोजन ३० मई को किया गया। जिसमें ग्राम में साथिया ब्रिगेड बैठक में उपस्थिति बढ़ाने, साथिया रिकॉर्ड संधारण को के बारे में जानकारी प्रदान की गई, तंबाकू निषेध दिवस पर संबंधित ग्रामों में जागरूकता रैली निकालने और लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने के बारे में चर्चा, बैठक में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को तंबाकू छोडऩे और दूसरों को भी तंबाकू छोडऩे के लिए प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस बैठक में बघवार कलां, बघवार खुर्द,
रानीपुरा, मक्केपाला ग्रामों से आशा कार्यकर्ताएं और किशोर-किशोरी उपस्थित रहे साथ ही सेक्टर की आशा सुपरवाइजर प्रेमवती खरे एवं ट्रेनर जे.एस. बुंदेला, कल्पना यादव उपस्थित रहीं। 

Created On :   31 May 2022 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story