दिल्ली: रोड शो में देरी होने से CM केजरीवाल दाखिल नहीं कर सके नामांकन, कल भरेंगे पर्चा

दिल्ली: रोड शो में देरी होने से CM केजरीवाल दाखिल नहीं कर सके नामांकन, कल भरेंगे पर्चा
हाईलाइट
  • CM केजरीवाल परिवार के साथ मंगलवार को पर्चा भरने जाएंगे
  • ट्रैफिक के चलते CM केजरीवाल नामांकन दाखिल नहीं कर सके
  • दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकें। दरअसल नामांकन दाखिल करने का समय दोपहर 3 बजे तक था, लेकिन ट्रैफिक के चलते वह समय पर नहीं पहुंच सकें। अब सीएम केजरीवाल अपने परिवार के साथ मंगलवार को पर्चा भरेंगे। रोड शो के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यकाल के पांच साल पूरे किए और अब अगले पांच साल की यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि "पर्चा भरने के लिए आज दफ्तर नहीं पहुंच सका, लेकिन कल (मंगलवार) सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने जाऊंगा।"

दिल्ली बनेगी नंबर 1
सीएम केजरीवाल ने रोड शो में लोगों के उपस्थित होने पर उनका शक्रिया अदा किया और ट्विट में लिखा कि "आपका इतना प्यार देखकर दिन - रात काम करते रहने की ताकत मिलती है। अपने 2 करोड़ दिल्लीवासियों के परिवार को साथ लेकर अगले पांच सालों में दिल्ली को दुनिया का नंबर 1 शहर बनाएंगे।"

रैली में उमड़ा जन सैलाब

वाल्मीकि मंदिर के दर्शन किए
सीएम केजरीवाल ने घर से निकलने के बाद ऐतिहासिक वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि इसी मंदिर से आम आदमी पार्टी के कई पड़ावों की शुरुआत हुई और 2013 में AAP ने इसी स्थान से राजनीति साफ करने के लिए पहली बार झाड़ू उठाई थी। उन्होंने आगे बताया कि आज एक बार फिर भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लेकर वे नामांकन भरने जा रहे हैं।

माता - पिता का आशीर्वाद

तीसरी बार भी जीतेंगे नई दिल्ली !
2013 और 2015 की तरह, इस बार भी सीएम अरविंद केजरीवाल, नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह दोनों बार इस निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज कर चुके हैं। साल 2013 के चुनाव में उन्होंने दिल्ली से तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को 25,864 मतों से हराया था। वहीं साल 2015 के चुनाव में उन्होंने भाजपा की नूपुर शर्मा को 31,583 मतों से शिखस्त दी थी। इन आंकड़ों के मुताबिक माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से चुनाव जीत सकते हैं। फिलहाल भाजपा-कांग्रेस ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।

जारी किया गारंटी कार्ड
आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को दिल्ली के लोगों को लुभाने के लिए गारंटी कार्ड जारी किया। इस कार्ड का मतलब है कि यदि AAP, दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करके एक बार फिर सत्ता में बैठती है, तो वह अगले 5 सालों में होने वाले कार्यों की गारंटी देगी और इसका ब्यौरा गारंटी कार्ड में दर्ज होगा।

जाने क्या हैं चुनावी गारंटी में ?

पहली गारंटी

  • दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना पहले की तरह रहेगी जारी।
  • तारों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी, नई तकनीकी के साथ अब हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से बिजली पहुंचेगी।

दूसरी गारंटी

  • दिल्लीवासियों के घरों में 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा मिलेगी।
  • हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी की योजना रहेगी जारी।

तीसरी गारंटी

  • दिल्ली के हर बच्चे के लिए होगी विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था।
  • दिल्ली के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

चौथी गारंटी

  • दिल्लीवासियों की सेहत का ख्याल रखते हुए सस्ती, सुलभ और बेहतरीन इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
  • दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक के जरिये इलाज की समुचित व्यवस्था।

पांचवीं गारंटी

  • सबसे बड़ी और सस्ती शहरी सरकारी यातायात व्यवस्था
  • 11 हजार से अधिक बसें और 500 किमी से ज्यादा लम्बी मेट्रो लाइनें
  • महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त बस यात्रा की सुविधा

छठी गारंटी

  • वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम 3 गुना घटाने का लक्ष्य
  • 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर बनाई जाएगी ग्रीन दिल्ली

सातवीं गारंटी

  • दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़, सुंदर और हरी बनाएंगे।

आठवीं गारंटी

  • सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ-साथ मोहल्ला मार्शल की भी होगी तैनाती।

नौवीं गारंटी

  • सभी कच्ची कॉलोनियों में होगी रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी की सुविधा।

दसवीं गारंटी

  • दिल्ली के हर झुग्गीवासी को सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए दिया जाएगा पक्का मकान।
8 फरवरी को होंगे चुनाव
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है, जिसके नतीजे 11 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त हो जाएगा। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने लोकप्रियता पर सवार होकर आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 70 में से 67 सीटें प्राप्त की थी, जबकि भाजपा सिर्फ 3 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी थी।

Created On :   20 Jan 2020 2:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story