- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- जनसमस्याओं के निराकरण में लापरवाही...
जनसमस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 6 अधिकारी निलंबित, 3 कर्मचारी बर्खास्त
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राशन वितरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा अपात्रों को सूची से पृथक किया जाए। किसी भी स्थिति में गरीब व्यक्ति राशन से वंचित न रहे। सीएम श्री चौहान मंगलवार शाम समाधान ऑन लाइन के अंतर्गत जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने दर्जनभर जनशिकायतों का निराकरण किया। इसमें लापरवाही वरतनें वाले 6 अधिकारियों के निलंबन, 3 कर्मचारियों के बर्खास्तगी का और 3 अधिकारियों-कर्मचारियों से हर्जाना वसूली कर संबंधित आवेदकों को भुगतान करने के निर्देश दिए।
सीएम श्री चौहान ने आज मंत्रालय में आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उज्जैन की जमुना बाई ने अपने पति की डूबने से मृत्यु होने के कारण आर्थिक सहायता की मांग की। जिसे चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। साथ ही सीएम ने पात्रतानुसार पेंशन आदि सुविधाएं देने का भरोसा दिया। इसी तरह सागर जिले के खुरई के सत्यम श्रीवास्तव के अविवादित नामंतरण प्रकरण के निराकरण में देरी करने के कारण तहसीलदार के.एन. औझा और संबंधित पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए गए। सागर की सपना राय पुत्री रामशरण सिंह की 10वी और 12वी की अंकसूची में नामत्रुटी के सुधार में देरी करने के कारण माध्यमिक शिक्षा मंडल के सहायक सचिव राममोहन पटेल और सेक्शन अधिकारी और सहायक ग्रेड -3 को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
इसी तरह ग्राम भैसोला जिला रतलाम के श्री नरेन्द्र सिंह चौहान ने नलजल योजना चालू नहीं होने की शिकायत की थी। जिसे चालू कर दिया गया है तथा जांच के निर्देश दिए गए। ग्राम खोकसी जिला अशोकनगर के माधौसिंह अहिरवार ने पुत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि संबंधित का प्रमाण पत्र दो वर्ष पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन आवेदक के इंदौर में निवास करने के कारण प्रमाण पत्र प्रदाय नहीं किया जा सका। जो अब आवेदक के कहने पर उसके रिश्तेदार को उपलब्ध कराया गया।
भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 15 दिसम्बर को होगा भुगतान
इस अवसर पर सीएम श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भावांतर भुगतान योजना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। पूरी गंभीरता के साथ सत्यापन किया जाए, जिससे कोई पात्र किसान लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 1 से 30 नवम्बर तक के भाव के हिसाब से बनी भावांतर राशि 15 दिसम्बर तक किसानों के खातों में जमा की जाएगी। इसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि किसानों की हित की यह क्रांतिकारी योजना है। उन्होंने पेयजल की समुचित आपूर्ति के लिए आपातकालीन रणनीति बनाने तथा बंद नलजल योजनाओं को चालू करने के निर्देश दिए।
Created On :   5 Dec 2017 10:30 PM IST