- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में...
सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में टीकमगढ़ के आरटीओ को हटाया, कानूनी कार्रवाई के निर्देश
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में भर्राशाही के खिलाफ शासन ने सख्त एक्शन लिया है। सीएम कमलनाथ ने टीकमगढ़ आरटीओ क्षितिज सोनी को हटा दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने हटाने के साथ ही तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दैनिक भास्कर ने 11 फरवरी के अंक में आरटीओ में भर्राशाही को उजागर किया था। दफ्तर में दलालों की दबंगई से चल रहे सैटिंग के खेल को भी बेपर्दा किया था।
सुविधा शुल्क न मिलने पर अटक जाती थी फाईलें
जिला परिवहन कार्यालय में आरटीओ क्षितिज सोनी के गायब रहने और बाहरी व्यक्तियों के हाथ सरकारी कामकाज की कमान को उजागर करते हुए दैनिक भास्कर ने धांधलियों को लगातार प्रकाशित किया। दरअसल, सीधे आवेदन करने पर आवेदकों परेशान होना पड़ता था। अप्वाइंटमेंट होने के बावजूद आवेदन दिनभर काउंटर पर लाइन में लगे रहते थे। इसके बाद कर्मचारियों द्वारा कल दोबारा आने के लिए कहा जाता था। दफ्तर में दखल रखने के कारण दलाल आसानी से काम करा देते हैं। मोटी रकम लेकर दलाल काम कराने की गारंटी देते हैं। सुविधा शुल्क बढ़ाने के लिए फाइल अटकाकर बहानेबाजी का खेल खेला जाता है। हालाकि आरटीओ में खेल 11 फरवरी को उजागर होते ही जिम्मेदारों ने 19 दिन से दबी फाइल आनन-फानन में निपटा दी। वहीं 11 फरवरी को ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम कमलनाथ ने टीकमगढ़ आरटीओ क्षितिज सोनी को हटाने और उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां मिनी ट्रक के रजिस्ट्रेशन के लिए 23 जनवरी को जमा किए आवेदन पर 19 दिन बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था। अफसर-कर्मचारियों की मनमानी और दलालों के दखल के बीच मिनी ट्रक वाहन की फाइल आरटीओ गुम बताई जा रही थी, जो दफ्तर में भर्राशाही की बानगी भर थी।
Created On :   13 Feb 2020 4:50 PM IST