- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आज भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ,...
आज भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क,भोपाल। आज किसानों के हित में शुरू की गई मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ होगा। प्रदेश की 257 कृषि उपज मंडियों में इसकी शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर जिले के खुरई से योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान किसान महासम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर सतना में कार्यक्रम नहीं होगा।
गौरतलब है कि खरीफ-2017 के सीजन में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द एवं तुअर की फसलें ली गई हैं। भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसानों की फसलों के मंडी में विक्रय अवधि तुअर के लिए एक फरवरी 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक तथा सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग और उड़द के लिए 16 अक्टूबर-2017 से 15 दिसंबर 2017 तक मॉडल विक्रय दर की गणना मध्यप्रदेश तथा दो अन्य राज्यों की मॉडल विक्रय दर का औसत होगा। किसानों को फसल का भुगतान 15 दिसंबर को योजना में खरीदी बंद होने के बाद किया जाएगा।
26 जिलों में योजना का शुभारंभ
मध्य प्रदेश के 26 जिलों की कृषि उपज मंडियों में मंत्रि-परिषद के सदस्य योजना के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। शेष 25 जिलों की कृषि उपज मंडियों में सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। किसानों को भावांतर भुगतान योजना का लाभ दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। योजना में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और तुअर की फसलें ली गई हैं।
डबरा में नरोत्तम मिश्रा करेंगे शुभारंभ
जनसंपर्क जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र डबरा जिला ग्वालियर में भावांतर भुगतान योजना का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में किया जा रहा है।
क्या है मुख्यमंत्री भावांतर योजना ?
मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत फसल गिरदावरी मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त संपूर्ण डाटा एकत्रित किया जाएगा। जिसके लिए रेवन्यू केसेस मॉनिटरिंग सिस्टम अगले तीन महीने में सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन प्रकरण निराकृत हो जाएंगे। इससे प्राप्त जानकारी को सभी किसानों के बीच साझा की जाएगी।
Created On :   16 Oct 2017 9:07 AM IST