- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीएम ने फोन पर कोरोना कंट्रोल रूम...
सीएम ने फोन पर कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी से बात कर कहा कि हमें आपकी टीम पर गर्व
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे आने वाली फोन कॉल्स में दोपहर के वक्त एक अलग तरह की कॉल आई। कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. ललित ग्वालवंशी ने जैसे ही फोन उठाया तो सामने से आवाज आई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बात करना चाहेंगे। इसके बाद सीएम ने जिला प्रशासन की तारीफ में जो शब्द कहे, उससे पूरी टीम का हौसला बुलंद हुआ और उत्साह के साथ काम करने के लिए एक नई ऊर्जा मिली। मुख्यमंत्री का कहना रहा कि पूरी टीम पर जिला और प्रदेश को गर्व है, टीम के हर एक सदस्य को धन्यवाद। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सबसे अहम दायित्व निभाने वाले सरकारी अमले की जितनी तारीफ की जाए कम है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले जबलपुर की पुलिस कर्मी से फोन पर बात कर उनकी हौसला अफजाई की। बुधवार को सीएम ने जबलपुर कंट्रोल रूम प्रभारी से बात कर हालातों का जायजा लिया।
Created On :   9 April 2020 2:20 PM IST