सीएम उद्धव बोले- युवाओं में टूटता जा रहा मैदान और मिट्टी से रिश्ता

CM Uddhav said - the relationship with the ground and soil is getting broken among the youth
सीएम उद्धव बोले- युवाओं में टूटता जा रहा मैदान और मिट्टी से रिश्ता
उद्घाटन फुटबॉल महाराष्ट्र एक्सीलेंस सेंटर सीएम उद्धव बोले- युवाओं में टूटता जा रहा मैदान और मिट्टी से रिश्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास के साथ ही युवा पीढ़ी का मैदान और मिट्टी रिश्ता टूटता जा रहा है। लेकिन नई मुंबई के फुटबॉल महाराष्ट्र एक्सीलेंस सेंटर के माध्यम से यह रिश्ता मिट्टी से फिर से जोड़ा जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री ने नई मुंबई के खारघर में फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर का उद्घाटन वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस एक्सीलेंस सेंटर (उत्कृष्टता केंद्र) का निर्माण सिडको ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्सीलेंस सेंटर से कारण विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने वाली भारत की टीम तैयार होगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस एक्सीलेंस सेंटर के मैदान में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों की टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजय मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए मैदान का खेल खेलना आवश्यक है। यह एक्सलेंस सेंटर नई पीढ़ी के लिए निश्चित रूप से उपयोगी होगा। यहां पर विभिन्न खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि खारघर को शहर भविष्य के स्पोर्ट्स सिटी के रूप में जाना जाएगा। सभी प्रकार के खेलों के लिए आवश्यक सुविधाएं एक ही शहर में उपलब्ध कराने की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार प्रयास करेगी। इस मौके पर राकांपा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि इस एक्सलेंस सेंटर और मैदान के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। पटेल ने बताया कि इस मैदान पर एएफसी वूमेन एशियन कप इंडिया 2022 का जल्द आयोजन होगा। प्रदेश के  नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक्सलेंस सेंटर एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। नई मुंबई को एजुकेशन सिटी, आईटी सिटी के साथ अब स्पोर्ट्स सिटी के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि फुटबॉल प्रेमी नई पीढ़ी के लिए यह केंद्र एक अवसर साबित होगा। यहां पर वैश्विक स्तर का प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

 

Created On :   17 Jan 2022 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story