- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 24 को कैबिनेट बैठक में होगा...
24 को कैबिनेट बैठक में होगा शीतकालिन सत्र का फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की तारीख का फैसला 24 नवंबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि अधिवेशन की तारीख के बारे में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला होगा। इसके बाद विधानमंडल की कामकाज सलाहकार समिति की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें शीतकालीन सत्र की अवधि और अधिवेशन स्थल के बारे में निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को परब ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की। हालांकि परब ने दावा किया है कि उनकी फडणवीस से शीतकालीन सत्र के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। इसके पहले बुधवार को परब ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात में शीतकालीन अधिवेशन बुलाने को लेकर चर्चा की थी। सूत्रों के अनुसार शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में 20 दिसंबर को शुरू करने की बाबत चर्चा हुई है। इसके पहले विधानमंडल के मानसून अधिवेशन के दौरान शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में 7 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की गई थी। लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अस्पताल में भर्ती होने और विधान परिषद की 6 सीटों के लिए 10 दिसंबर को चुनाव होने के चलते शीतकालीन अधिवेशन के तय तारीख 7 नवंबर से शुरू होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
Created On :   18 Nov 2021 4:03 PM IST