सीएमएचओ ने किया सीएचसी अमानगंज का औचक निरीक्षण

CMHO did surprise inspection of CHC Amanganj
सीएमएचओ ने किया सीएचसी अमानगंज का औचक निरीक्षण
पन्ना सीएमएचओ ने किया सीएचसी अमानगंज का औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज का औचक निरीक्षण किया गया एवं समीक्षा बैठक की गई। जिसमें समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम अनमोल एप, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजनाएं, सीएम हेल्पलाइन, पोषण पुनर्वास केंद्र, आयुष्मान भारत कार्ड, अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारी, सुपरवाइजर, वायुदूत ऐप अपलोड करें और दो दिवस में पौधा लगाएं एवं पल्स पोलियो अभियान आदि की समीक्षा की गई। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उपलब्धि एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का भुगतान समय पर करने का निर्देश जारी किए गए। जिन राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उपलब्धि 50 प्रतिशत है उन्हें शत-प्रतिशत उपलब्धि एक सप्ताह में करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित एएनएम एवं कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य हितग्राही मूलक योजनाओं को समय से भुगतान करना एवं संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत हो इसके लिए प्रत्येक सप्ताह समीक्षा होगी। हम सभी का मूल उद्देश्य किसी भी व्यक्ति की इलाज के अभाव में मौत ना हो इसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी शासन ने तय की हुई है। समीक्षा बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मिश्रा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रावेन्द्र त्रिपाठी, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर संजय त्रिपाठी, समस्त सुपरवाइजर एवं पैरामेडिकल स्टाफ  उपस्थित रहा। 

Created On :   3 March 2022 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story