सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई एवं शाहनगर का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

CMHO inspected Community Health Center Powai and Shahnagar
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई एवं शाहनगर का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
पन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई एवं शाहनगर का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस.उपाध्याय द्वारा अपने भ्रमण कार्यकम के तहत पवई तथा शाहनगर पहँुचकर सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। पवई के पोषण पुर्नावास केन्द्र में ०८ बच्चे पाये गये तथा व्वस्थायें संतोषजनक मिली। वहीं शाहनगर पोषण पुर्नावास केन्द्र में ०९ बच्चे भर्ती पाये गये जहां साफ-सफाई व्यवस्था सही नही होने पर उन्होनें व्यवस्थाओं के सुधार के संबंध निर्देश दिये। सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान ३० वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की स्क्रनीनिंग करने एवं एनसीडी पोर्टल में अपडेट करने के संबंध निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान उन्होने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के संबध में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होनें शाहनगर में बीएमओ शाहनगर बीपीएम, बीसीएम, सीएचओ के साथ बैठकर समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसमें एनसीडी अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक उम्र वाले समस्त व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करने एवं उनको एनसीडी पोर्टल में इण्ट्री करने के निर्देश दिये गये एवं हाईपरटेंशन सप्ताह के आयोजन के दौरान पाये गये हाईपरटेंशन के व्यक्तियों की एण्ट्री एनसीडी पोर्टल में करने के निर्देश दिये गये। सीएचसी शाहनगर में शासन द्वारा सीएचसी हेतु निर्धारित अनिवार्य दवाओं की सूची अनुसार कम दवायें पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा ईडीएल को बढ़ाने के निर्देश दिये गये। सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई। जिसमें जननी सुरक्षा एवं प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों का भुगतान हो गया है। ऐसे 16 हितग्राहियों को कॉल कर संतुष्टिपूर्वक बंद कराया गया। शाहनगर में पिछले दो माह में 194 में से 80 हितग्राहियों का जननी सुरक्षा/प्रसूति सहायता योजना का भुगतान किया गया। जिस पर समस्त सुपरवाईजरों को अपने क्षेत्र से संबंधित हितग्राहियों से सम्पर्क कर तीन दिवस में भुगतान कराने के निर्देश दिये गये तथा जब तक भुगतान नही होता तो संबंधित के प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं करने के निर्देश दिये गये। डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जिला स्तर से  राजेश चौरहा स्टोर कीपर, फरीद खान प्रभारी लिपिक सीएम हेल्पलाईन तथा ब्लाकों से बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, सीएचओ इत्यादि उपस्थिति रहेे।   


 

Created On :   3 Jun 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story