- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 1 दिसंबर को मुंबई में कोयला...
1 दिसंबर को मुंबई में कोयला मंत्रालय का निवेशक सम्मेलन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी में बोली लगाने के लिए भागीदारी बढ़ाने को लेकर कोयला मंत्रालय आगामी एक दिसंबर को मुंबई में निवेशक सम्मेलन आयोजित कर रहा है। कोयला मंत्रालय के मुताबिक केन्द्रीय कोयला व खान मंत्री प्रल्हाद जोशी सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस विशिष्ट अतिथि और केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे सम्मानित अतिथि होंगे। गौरतलब है कि पहली पांच श्रृंखलाओं में 64 कोयला खानों की सफल नीलामी के बाद कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक नीलामी के छठवें दौर के तहत 133 कोयला खानों की नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इनमें 71 कोयला खानें नई थीं और 62 कोयला खानों को नवंबर, 2022 में आयोजित वाणिज्यिक नीलामी के तहत पहले वाली श्रृंखला से लाया गया है। वाणिज्यिक नीलामियों के तहत कोई तकनीकी या वित्तीय पात्रता नहीं होती। लिहाजा ऐसे भी बोली लगाने वाले आते हैं, जो पहले कोयला खानों में नहीं थे।
Created On :   29 Nov 2022 9:02 PM IST