13 साल बाद भी नहीं बन पाया विमानतल पर कोड एफ रनवे, रोज 30 घरेलू-2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

Code F runway could not be built even after 13 years at the airport
13 साल बाद भी नहीं बन पाया विमानतल पर कोड एफ रनवे, रोज 30 घरेलू-2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
नागपुर 13 साल बाद भी नहीं बन पाया विमानतल पर कोड एफ रनवे, रोज 30 घरेलू-2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मिहान इंडिया लि. को 13 साल पहले डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल हस्तांतरित करने के बाद अब तक विमानतल पर 4000 बाय 60 मीटर लंबा दूसरा रनवे नहीं बनाया जा सका है। इतने वर्षों में न तो विमानतल का विकास हुआ और न ही अपेक्षित सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। रख-रखाव के मामले में भी एमआईएल पर सवाल खड़े होते रहे हैं। ‘कोड एफ रनवे’ बनाने के मामले में मिहान के अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि यह प्रकल्प विमानतल निजीकरण का भाग है। दिसंबर-2022 में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मिहान के लिए नया एयरपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता जताई थी, साथ ही दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया, लेकिन 1 माह बीत गया है टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

टर्मिनल भवन का विकास नहीं : मिहान परियोजना अंतर्गत मौजूदा हवाईअड्डे को अंतरराष्ट्रीय यात्री और कार्गो हब के रूप में विस्तारित करने की योजना थी। हवाईअड्डे के निकट अंतरदेशीय कंटेनर टर्मिनल (आईसीटी) और ट्रक टर्मिनल (टीटी) के विकास से कार्गो यातायात की संभावनाएं तो बढ़ीं, लेकिन काम नहीं हुआ। नागपुर की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए, हवाईअड्डे के लिए सड़क और रेल मोड से इंटर-मॉडल कार्गो यातायात की उम्मीद भी अधूरी रह गई। 4000 बाय 60 मीटर (कोड एफ रनवे) का अतिरिक्त समानांतर दूसरा रनवे नहीं बना। अंतरराष्ट्रीय आवश्यकताओं के हिसाब से टर्मिनल भवन विकसित नहीं किया जा सका। लगभग 100 विमानों को समायोजित करने के लिए पार्किंग-बे की व्यवस्था नहीं की गई। अब यह विकास कार्य निजीकरण के बाद ही पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है।

नहीं बनाया जा सका दूसरा रनवे  

आबिद रूही, डायरेक्टर एमआईएल के मुताबिक 4000 बाय 60 मीटर का दूसरा रनवे नहीं बनाया जा सका। यह निजीकरण का हिस्सा है।

नागपुर से रोज 30 घरेलू, 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में भले ही वृद्धि नहीं हो पा रही, लेकिन घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ने लगी है। यहां से प्रतिदिन 30 घरेलू व 2 अंतरराष्ट्रीय विमानों का आवागमन हो रहा है। विशेषकर मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, गोवा, बेलगाम के लिए इंडिगो, गो-फर्स्ट, एयर इंडिया, स्टार एयर आदि द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा एयर अरेबिया व कतर एयरवेज की उड़ान सेवा भी शुरू है।

 

 

Created On :   22 Jan 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story