कारण बताओ नोटिस जारी

Collector and District Election Officer Sanjay Kumar Mishra has issued
कारण बताओ नोटिस जारी
पन्ना कारण बताओ नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने पंचायत चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर पवई विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कल्दा के प्राथमिक शिक्षक चन्द्रभान पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा ;वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपीलद्ध नियम 1966 के तहत दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षक पाण्डेय के स्थान पर अब शासकीय माध्यमिक शाला सकतरा के प्राथमिक शिक्षक वीरेन्द्र सिंह की ड्यूटी निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षक चन्द्रभान पाण्डेय की ड्यूटी एआरओ सेन्टर ग्राम पंचायत भवन कल्दा में लगाई गई थी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि बगैर अनुमति के प्राथमिक शिक्षक श्री पाण्डेय ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।


 

Created On :   3 Jun 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story