कलेक्टर व एसपी ने कहा सख्ती से कराएं सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन, देररात शहपुरा पहुँचे

Collector and SP said that strictly follow social distancing, reach Shahpura late
कलेक्टर व एसपी ने कहा सख्ती से कराएं सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन, देररात शहपुरा पहुँचे
कलेक्टर व एसपी ने कहा सख्ती से कराएं सोशल डिस्टिेंसिंग का पालन, देररात शहपुरा पहुँचे


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह  आज शनिवार की रात शहपुरा पहुँचे और यहाँ लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिये । उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने घर में ही रहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की । दोनों अधिकारियों ने इस दौरान गरीबों और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया ।  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नरसिंहपुर से लगी जिले की सीमा पर स्थापित चेकपोस्ट का निरीक्षण भी किया तथा यहाँ तैनात अधिकारियों को बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के स्वास्थ की जाँच करने और उनका रिकार्ड रखने की हिदायत दी ।

Created On :   4 April 2020 11:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story