- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल: जिला कोविड़ कमाण्ड सेंटर का...
शहडोल: जिला कोविड़ कमाण्ड सेंटर का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण कोविड कमांड सेंटर करें होम आईसोलेशन मरीजो की ले प्रतिदिन स्वास्थ्य की जानकारी
डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बनाएं गए जिला कोविड़ कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. संदीप सिंह एवं डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव ड्यूटी में उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन के मरीजो की सूची अपडेट कर ले और यदि कोई व्यक्ति होम आइसोलेशन में है और 7 दिनो पष्चात लगातार तीन दिन कोरोना के लक्षण नही परिलक्शित होते तो उन्हें डिस्चार्ज किया जायें तथा यह समझाईस दी जायें की वे एक सप्ताह होम आइसोलेशन में रहें। कलेक्टर ने जिला कमाण्ड सेंटर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन होम आइसोलेशन की मरीजो की सूची बनाकर शहरी क्षेत्र प्रभारी एवं सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को प्रशित करें एवं होम आइसोलेशन के मरीजो को संबंधित डॉक्टर का सी.यू.जी. नम्बर भी उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्हें निर्देशित करें कि होम आइसोलेशन के मरीजो से सतत स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें एवं शहरी क्षेत्र में होम आइसोलेशन के मरीजो से स्वयं जिला कमाण्ड सेंटर के कर्मचारी चर्चा कर उनकी जानकारी प्राप्त करें। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी फीवर क्लीनिक संेटर में सेम्पल के लिए आएं मरीजो पहचान पत्र की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर तथा सही पता प्राप्त करें। कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के मरीजो से अपील की है अपना सही मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से फीवर क्लीनिक में दर्ज कराएं, क्योकि गलत मोबाइल नम्बर उन्हें मेडिकल किट एवं चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने में कठिनाई होती है। कलेक्टर ने कहा कि चलित उपचार वाहन प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर मेडिकल किट एवं काढ़ा आदि उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. राजेश पाण्डेय, डीएसपी शहडोल श्री ब्ही.डी. पाण्डेय, संक्रामक रोग प्रभारी डॉ. अंशुमन सोनारे, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, डीपीएम श्री मनोज द्विवेदी, डाटा मैनेजर अशरफ खान एवं इएमएनडी श्री संदीप पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   24 Sept 2020 1:44 PM IST