- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने कोविड गाइडलाइन का पालन...
कलेक्टर ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
By - Bhaskar Hindi |12 Jan 2022 9:35 AM IST
पन्ना कलेक्टर ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील
डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर ने 12 जनवरी को रोजगार दिवस के मौके पर स्थानीय जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल में पहुंचने वाले लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी और सुरक्षा जरूरी है। इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। कोविड टीके के दोनों डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। अब रोजगार दिवस के अवसर पर केवल ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण अधिकतम 100 हितग्राहियों को किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कम्पनियों द्वारा रोजगार के लिए बेरोजगार युवक.युवतियों के चयन की प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित रहेगी।
Created On :   12 Jan 2022 3:05 PM IST
Tags
Next Story