कलेक्टर ने अप्रेंटिस एवं रोजगार मेला के लिए सौंपे दायित्व

Collector assigned responsibilities for apprentice and employment fair
कलेक्टर ने अप्रेंटिस एवं रोजगार मेला के लिए सौंपे दायित्व
पन्ना कलेक्टर ने अप्रेंटिस एवं रोजगार मेला के लिए सौंपे दायित्व

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में आगामी 25 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले अप्रेंटिस एवं रोजगार मेला के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी और जिला रोजगार अधिकारी एवं आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, शासकीय छत्रसाल महाविद्याल, कन्या एवं पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना और आईटीआई पन्ना, मोहन्द्रा एवं गुनौर के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना और जिला जनसंपर्क अधिकारी को पृथक-पृथक दायित्व सौंपा गया है।

Created On :   19 Feb 2022 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story