- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कलेक्टर नहीं पहुंचे, बिना बैठक लिए...
कलेक्टर नहीं पहुंचे, बिना बैठक लिए ही रवाना हुए कम्प्यूटर बाबा; कहा-सीएम से करूंगा बात
डिजिटल डेस्क शहडोल/उमरिया । मां नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा को उमरिया में निर्धारित प्रोटोकॉल नहीं मिला। सर्किट हाउस में उन्हें रिसीव करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। इतना ही नहीं अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक व पौधरोपण का कार्यक्रम भी टाल दिया और रायसेन के लिए रवाना हो गए।
शहडोल से सुबह करीब साढ़े 10 बजे उमरिया पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने सर्किट हाउस में दो घंटे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व विभागीय अधिकारी से चर्चा की। बंद कमरे में हुई चर्चा के दौरान बाबा के गुस्से का शिकार अधिकारियों को होना पड़ा। सर्किट हाउस में उनको अधिकारियों के साथ पर्यावरण प्रदूषण और नदी बचाओ विषय पर मीटिंग करनी थी, लेकिन कलेक्टर के नहीं आने के कारण यह बैठक नहीं हो सकी। इससे पहले सर्किट हाउस में कम्प्यूटर बाबा को रिसीव करने अधिकारी नहीं पहुंचे थे, जिसको लेकर वह काफी नाराज थे। बाद में एसपी ने पहुंचकर मामले को संभाला। इधर कलेक्टर का कहना है कि बैठक के संबंध में कोई लिखित सूचना आई ही नहीं थी। मौखिक रूप से उनके कार्यक्रम की जानकारी मिली थी। प्रोटोकॉल के हिसाब से मौके पर सीईओ जिला पंचायत और तहसीलदार मौजूद थे।
गोलीकांड के लिए कलेक्टर जिम्मेदार
पत्रकारों से चर्चा उन्होंने कहा कि अगर रेत के लिए गोलियां चल रही हैं, गैंगवार हो रहा है तो इसके लिए कलेक्टर जिम्मेदार हैं। अभी कलेक्टर नहीं हैं, इसलिए इस संबंध में बात नहीं की जा सकती है, लेकिन यह गंभीर विषय है। अगर हमारी नदियों में यह हो रहा है, तो यह गंभीर है मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। उमरिया सर्किट हाउस से निकलते हुए भी उन्होंने कहा कि भोपाल पहुंचकर यहां की हकीकत बताऊंगा।
रेत माफिया बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी हमारी नदियों को नुकसान पहुंचाएगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेत माफिया चाहे कांग्रेसी हो या भाजपाई उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसी को एक तगाड़ी रेत भी अवैध तरीके से नहीं निकालने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नीति बनाई है, उसी आधार पर ही रेत निकाली जाएगी।
उमरिया पीआरओ से जारी हुआ था कार्यक्रम
उमरिया जिला जनसंपर्क विभाग से कम्प्यूटर बाबा का कार्यक्रम एक दिन पहले जारी किया गया था। इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख था महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे सर्किट हाउस उमरिया पहुंचेंगे। यहां प्रात: 11 बजे पौधरोपण किया जाएगा। इसके बाद सर्किट हाउस सभाकक्ष में पर्यावरण प्रदूषण एवं नदी बचाव विषय पर बैठक ली जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, वनमंडलाधिकारी, ईई डब्ल्यूआरडीए, पीएचईए, आरईएस, उपसंचालक कृषि, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, खनिज अधिकारी, सहायक संचालक उद्यान एवं मत्स्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी शामिल होगे।
सुबह शहडोल में पौधरोपण
महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने गुरुवार सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में पौध रोपण किया। इस दौरान उन्होंने आर्गेनिक वर्मी कम्पोस्ट प्लांट का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी अनिल सिंह कुशवाह, एडीएम अशोक ओहरी, एसडीएम सोहागपुर मिलिंग नागदेवे, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा आदि मौजूद रहे।
Created On :   27 Dec 2019 3:26 PM IST