- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संभावनाओं पर रेडीमेड गारमेंट्स...
संभावनाओं पर रेडीमेड गारमेंट्स निर्माताओं से कलेक्टर ने की चर्चा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । औद्योगिक विकास में गति देने के प्रयास किये जा रहे हैं इसी कड़ी में जबलपुर में जल्दी ही एक और रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर की स्थापना हो सकती है। इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रेडीमेड गारमेंट्स एवं होजरी निर्माण संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें क्लस्टर विकास की संभावना पर चर्चा की गई तथा शासन की नई क्लस्टर विकास नीति के प्रावधानों को देखते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि जबलपुर में बने रेडीमेड वस्त्रों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लेमा गार्डन के पास स्थित गारमेंट्स क्लस्टर के अलावा एक और रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर की स्थापना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि गारमेंट्स एवं होजरी निर्माता एक संगठन के रूप में क्लस्टर का विकास चाहते हैं तो इसके लिए शासन की शर्तों के अधीन उन्हें भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। कलेक्टर ने रेडीमेड गारमेंट एवं होजिरी निर्माताओं से उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर की रूपरेखा तैयार करने का सुझाव दिया।
Created On :   27 Aug 2021 3:19 PM IST