- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने पेयजल संकट के समाधान के...
कलेक्टर ने पेयजल संकट के समाधान के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गत वर्ष अल्प वर्षा के कारण वर्तमान में पन्ना शहर में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान के दृष्टिगत बेनीसागर तालाब का पानी अस्थाई पाइप लाइन के माध्यम से धर्मसागर तालाब के इंटेकवेल तक लाने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. शर्मा को लोकपाल सागर इंटेकवेल से विद्युत मोटर बेनीसागर तालाब में शिफ्ट करने, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री प्रशांत वैद्य को बेनीसागर तालाब के किनारे विद्युत मोटर के लिए अस्थाई कनेक्शन प्रदान करने, नगर पालिका परिषद पन्ना के सहायक यंत्री प्रेम कुमार साहू और उपयंत्री सुरेश साहू को बेनीसागर तालाब के किनारे अस्थाई विद्युत मोटर स्थापित करने, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग के सहायक यंत्री गौरव सराफ को नगर पालिका के सहयोग से धरमसागर इंटेकवेल से केन्द्रीय विद्यालय के अंदर से सडक तक अस्थाई पाइप लाइन डालने और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ए.बी. साहू को केन्द्रीय विद्यालय के गेट नम्बर 2 से सडक के पार पाइप लाइन ले जाने के लिए अस्थाई रैंप बनाने का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री महेन्द्र सिंह को लोक निर्माण विभाग के सहयोग से बेनीसागर तालाब से केन्द्रीय विद्यालय के सामने तक अस्थाई पाइप लाइन बिछाने, एसडीएम सत्यनारायण दर्रो और तहसीलदार दीपाली जाधव को नगर पालिका के सहयोग से बेनीसागर तालाब से धरमसागर तालाब इंटेक वेल तक बिछाई गई पाइप लाइन की टेस्टिंग और टेस्टिंग के बाद पानी चालू कराने तथा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना को बेनीसागर तालाब से धरमसागर तालाब इंटेकवेल तक बिछाई गई पाइप लाइन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उक्त सभी व्यवस्थाओं के लिए एसडीएम पन्ना को प्रभारी बनाया गया है। सीएमओ को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   17 Jun 2022 4:28 PM IST