कोविड़-19 संक्रमण फैलाव को रोकने कलेक्टर ने सौपे दायित्व

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोविड़-19 संक्रमण फैलाव को रोकने कलेक्टर ने सौपे दायित्व

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम हेतु निम्नांकित अधिकारियों की ड्यूटी उनके मूल कार्य के साथ-साथ सौपते हुए दायित्व निर्वहन के लिए निर्देशित किया है। सौपे गये दायित्व में सिविल सर्जन डॉ. व्ही0एस0 वारिया मोबाइल नम्बर 9425180513, है नोडल अधिकारी कोविड-19 शहरी क्षेत्र शहडोल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव मोबाईल नम्बर 9755082344 है सहायक नोड़ल अधिकारी होगें। कोविड-19 शहरी क्षेत्र शहडोल, एपिडिमियोलॉस्टि डॉ. अंशुमन सोनारे मोबाईल नम्बर 7999475657 है वे नोडल अधिकारी कोविड-19 एवं प्रभारी जिला सर्विंलेंस अधिकारी, जिला सामुदायिक संयोजक श्री रामगोपाल गुप्ता मोबाईल नम्बर 9425472472 वें सहायक नोड़ल अधिकारी कोविड-19, मो. असरफ डेटा मैनेजर आईडीएसपी मोबाईल नम्बर 9630043938 है उन्हें कोविड-19 से संबंधित समस्त ऑन एवं आफ लाईन डटा अपडेशन एवं समेकित रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौपा गया है। श्री अभयानंद शुक्ला डेटा मैनेजर आरआई मोबाईल नम्बर 8827632738 तथा श्री सुभाष तिवारी डेटा इन्ट्री ऑपरेटर जिनका मोबाईल नम्बर 9340128222 है उन्हें कार्यालयीन पत्राचार एवं दस्तावेजों का संधारण करेगे। श्री रविशंकर कतिया एसटीआई, परामर्षदाता मोबाईल नम्बर 958492483 उन्हें समन्वयक, कोविड-19 मरीजों को मनोवैज्ञानिक परामर्ष एवं अर्बन क्षेत्र में सैम्पल कलेक्षन हेतु समन्वय का कार्य सम्पादित करने का दायित्व दिया गया है।

Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story