कलेक्टर ने समय सीमा पर कार्य न करने वालों पर नाराजगी जताई

Collector expressed displeasure over those who did not work on the deadline
कलेक्टर ने समय सीमा पर कार्य न करने वालों पर नाराजगी जताई
पन्ना कलेक्टर ने समय सीमा पर कार्य न करने वालों पर नाराजगी जताई

डिजिटल डेस्क  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समय सीमा में कार्य संपन्न न करने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए संबंधितों को पांच वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने संबंधी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइनए जनसुनवाई एवं कार्यालयों में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक को संतुष्ट करना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्र ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण आदि के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें। जिससे आवेदक को सीएम हेल्पलाइन में आवेदन करने की आवश्यकता न पडे। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्रतिदिन ऑनलाइन अवलोकन कर निराकरण समय पर करते हुए संबंधित आवेदक को की गई कार्यवाही के लिखित जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाए। बैठक में भू.अर्जन से संबंधित प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा की गई। इनमें जल संसाधन, रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पन्ना टाईगर रिजर्व से संबंधित भू.अर्जन के प्रकरणों पर चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भू.अर्जन की कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग को भूमि पर कब्जा दिलाया जाए। जिससे संबंधित विभाग भूमि का उपयोग कर अपना कार्य कर सके। बैठक में मदवार भू.राजस्व वसूली के संबध्ंा में चर्चा करते हुए, राजस्व में वृद्धि के उपाय अपनाने के निर्देश दिए। आरबीसी खण्ड 6.4 के तहत राहत राशि के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सीएम किसान कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। किसानों के बैंक खातों में यदि कहीं त्रुटि है तो उसका सुधार कराएं। बैठक में लोक लेखा समिति की कंडिकाओं, उच्च न्यायालय के प्रकरणों के निराकरण के कार्यवाही समय पर करने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए पीडीएस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। संपन्न हुई बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समस्त तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं खाद्य विभाग से संबंधित अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   11 Feb 2022 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story