- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने टीएल बैठक में शासकीय...
कलेक्टर ने टीएल बैठक में शासकीय योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार को टीएल बैठक में अधिकारियों को शासन की फ्लैगशिप योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति के लिए निर्देशित कर मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मासिक लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि के प्रयास करें। इस वित्तीय वर्ष में ०1 सितम्बर से 31 मार्च तक की अवधि के लिए शेष लक्ष्यपूर्ति का माहवार निर्धारण करें। इसके साथ ही बगैर लक्ष्य वाली योजनाओं में भी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक माह योजनाओं के विरूद्ध हासिल लक्ष्यपूर्ति और उपलब्धि की समीक्षा कर विभागवार ग्रेडिंग तय की जाएगी। प्रत्येक माह की 4 तारीख तक डाटा फीडिंग कार्य भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लाभांवित हितग्राहियों की सूची सौंपने और भौतिक सत्यापन के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अतिवृष्टि के कारण प्रभावित फसल और संपत्तियों का सर्वे कार्य के लिए संयुक्त जांच दल का गठन करें। एक सप्ताह में सर्वे कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर राहत राशि का वितरण करें। इस कार्य से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर व दवा का छिडकाव कर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। आवासहीन व्यक्तियों को ग्राम पंचातय के माध्यम से रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।
जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए चलेगा अभियान
कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पात्र हितग्राहियों को केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए आगामी 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी और निर्धारित तिथियों में शिविर लगाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी ०1 नवम्बर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मध्यप्रदेश दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस अवसर पर 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक प्रतिदिन साप्ताहिक गतिविधियां होंगी। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि प्रभारी मंत्री द्वारा अब प्रत्येक 15 दिवस में हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। साथ ही मंत्री समूह द्वारा भी फीड बैक लिया जाएगा।
Created On :   31 Aug 2022 5:09 PM IST