- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने जिला के जलाभिषेक के...
कलेक्टर ने जिला के जलाभिषेक के कार्याे को प्रारंभ करने दिये निर्देश
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आज जिला पंचायत के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्याे तथा योजनाओ की समीक्षा की गई। उन्होनें बैठक में उपस्थित एवं वर्चुअली शामिल अधिकारियों तथा योजना के प्रभारियों को मिशन मोड पर समय सीमा में कार्यपूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बाला गुरू के,जनपद पंचायत पन्ना पवई,अजयगढ़,शाहनगर,गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण,पीओ मनरेगा संजय सिंह परिहार,सहायक यंत्री,उपयंत्री तथा एपीओ उपस्थित थे वही वर्चुअली रूप से बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारीगण,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास,मुख्य नगर पालिका अधिकारीगण,ब्लॉक मेडिकल आफीसर शामिल हुये। कलेक्टर पन्ना में जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिनांक २९ मार्च को आयोजित कार्यक्रमों को गरिमापूर्ण रूप से आयोजित करवाने के लिये निर्देशित किया तथा साथ ही साथ स्वच्छ भारत अभियान के कार्य को तीव्र गति से पूर्ण कराने की बात कही गई। उन्होनें जलाभिषेक से संबंधित कार्याे को तत्काल प्रारंभ करवाने के लिये सहायक यंत्रियो तथा उपयंत्रियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। मनरेगा योजना के कार्याे को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने की बात कही गई। कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई तथा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
Created On :   25 March 2022 12:01 PM IST