- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बेड पर नहीं थे चादर, जगह-जगह मिली...
बेड पर नहीं थे चादर, जगह-जगह मिली गंदगी, प्रबंधन को लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मेडिकल कॉलेज से आगामी तीन साल के लिए ओएमयू होने के बावजूद संभागीय मुख्यालय के सबसे बड़े शासकीय जिला चिकित्सालय की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कलेक्टर के निरीक्षण में वह तमाम खामियां सामने आईं, जो बहुत पहले दूर कर ली जानी चाहिए थी। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंची तो यहां न तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली और न ही सभी बेडों में चादर बिछी मिलीं। अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों को तलब करने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कलेक्टर का निरीक्षण ऐसे समय हुआ जब नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां चल रही हैं। नगर को क्लीन व साफ सुथरा बनाने प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन जहां मरीजों को नया जीवन मिलता उस अस्पताल में ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। निरीक्षण के समय डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, सीएमएचओ डॉ. राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चादरविहीन बेडों में प्रसूता
मेटरनिटी के प्रसूति वार्ड जहां नवजातों के साथ प्रसूताओं को भर्ती किया जाता है, वहां के किसी भी बेड में चादर बिछी नहीं मिली। सभी में मरीजों ने अपने-अपने चादर बिछाए थे। कलेक्टर ने आश्चर्य से पूछा कि अस्पताल की चादर क्यों नहीं बिछी। उन्हें बताया गया कि लाण्ड्री में धुलने गई हैं।
रिकार्ड भी संधारित नहीं
कलेक्टर अस्पताल के स्टोर कक्ष में रिकार्डों का अवलोकन किया तो वे पूरी तरह संधारित नहीं मिले। स्टोर से कितना सामान व दवाईयां गईं, इसका लेखा जोखा दुरुस्त नहीं था। कलेक्टर ने शीघ्र ही रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पूछा कहां हैं प्रशासक
अस्पताल पहुंचने के काफी देर तक जब प्रशासक कर्नल पारसनाथ शुक्ल नहीं दिखे, तब कलेक्टर ने सीएस से पूछा-कहां हैं प्रशासक। सीएस इस सवाल का ठीक से जवाब नहीं दे पाए। गौरतलब है कि प्रशासक को शासकीय आवास खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है। सीएमएचओ की ओर से सीएस को भी कहा गया है कि मकान खाली कराने के साथ वह बिल भी प्रस्तुत करें, जो उनसे रिकवरी की गई है।
व्यवस्था सुधारने दिए हैं निर्देश
अस्पताल की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। अनेक बेडों में चादर भी नहीं थे। स्टॉफ की मौजूदगी संतोषजनक रही। जो भी खामी पाई हैं उन्हें सुधारने के निर्देश दिए हैं।
अनुभा श्रीवास्तव, कलेक्टर
Created On :   31 Dec 2018 1:23 PM IST