गलत जानकारी देने पर सिविल सर्जन को पद से हटाया, CMHO को अतरिक्त प्रभार

Collector has rusticated the cs for providing wrong information
गलत जानकारी देने पर सिविल सर्जन को पद से हटाया, CMHO को अतरिक्त प्रभार
गलत जानकारी देने पर सिविल सर्जन को पद से हटाया, CMHO को अतरिक्त प्रभार

डिजिटल डेस्क,सिवनी। अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करने और कलेक्टर को झूठी जानकारी देने पर जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ पुष्पा तेकाम को कलेक्टर ने पद से हटा दिया है। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने CMHO डॉ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को सिविल सर्जन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं डॉ तेकाम जिला अस्पताल में ही निश्चेतना विशेषज्ञ का काम देखेंगी।

बता दें कि जिला अस्पताल में मनमानी और लापरवाही को लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं थी। इतना ही नहीं अस्पताल की डायलिसिस यूनिट के बंद होने के बाद भी उसे चालू रहने की झूठी जानकारी डॉ तेकाम ने कलेक्टर को दी थी। मुंबई की आउट सोर्स एजेंसी डीसीडीसी हेल्थ सर्विस प्राइवेट लिमेटेड को डायलिसिस यूनिट का संचालन का जिम्मा दिया गया था। अप्रैल 2016 से अगस्त 2017 तक का भुगतान नहीं करने के कारण एजेंसी ने 31 अगस्त को डायलिसिस का काम बंद कर दिया था।  एक सितंबर को कलेक्टर ने लिखित आदेश दिए थे कि एजेंसी को तत्काल भुगतान कर यूनिट का संचालन कराएं। 4 सितंबर को कलेक्टर ने डॉ तेकाम से जानकारी ली तो उन्होंने यूनिट दो दिनों से चालू रहने की जानकारी दी। इसी बीच कलेक्टर को जानकारी मिली कि यूनिट चालू ही नहीं हुई है। 5 सितंबर को सिविल सर्जन ने  बताया कि यूनिट शुरू नहीं हुई और एजेंसी संचालक उसे शुरू करने में आनाकानी कर रहा है, जबकि कलेक्टर को पहले यूनिट चालू रहने की झूठी और भ्रामक जानकारी दी गई थी। इस मामले में कलेक्टर ने सिविल सर्जन को पद से हटा दिया।

Created On :   9 Sept 2017 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story