कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयर हाउस एवं बन रही वाउण्ड्रीवाल का किया निरीक्षण ठेकेदार को निर्माण कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयर हाउस एवं बन रही वाउण्ड्रीवाल का किया निरीक्षण ठेकेदार को निर्माण कार्य में गति लाने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में निमार्णाधीन ईव्हीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 राजेश पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू श्री करण सिंह एवं ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर से लगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के बन रही वाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया। उन्होने ठेकेदार को निर्देश दिए कि दोनो कार्यालयों के बीच पेड़ की छटाई कर तथा तीन सेड आदि का व्यवस्थित कर वाउण्ड्रीवाल एक सप्ताह के अंदर बनाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से बगल में बने सामुदायिक भवन की भी जानकारी प्राप्त की और उसमें रखी ईव्हीएम मशीन वेयर हाउस में रखी जाने के उपरांत डीडीआरसी भवन संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ठेकेदार की धीमी गति से कर रहे निर्माण कार्य में नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि जहा स्थान खाली है वहां वाउण्ड्रीवाल तथा सीसी रोड़ का निर्माण शीघ्रता से करे। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा को निर्देशित किया कि शासकीय भवन जो जीर्ण हो चुके है उनमें रहने वाले शासकीय कर्मीयों को नया भवन आवंटन कर उन्हे रिक्त कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ठेकेदार को समयावधि में सभी निर्माण कार्य करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियेां को कहा कि दस दिन के बाद मै पुनः निर्माण कार्य का निरीक्षण करूगा तब तक निर्माण कार्य में प्रगति दिखे।

Created On :   28 July 2020 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story