- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने जनसमस्या निवारण शिविर...
कलेक्टर ने जनसमस्या निवारण शिविर में सुनी समस्याएं
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गुरूवार को जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम तारा और जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम कमताना में आपकी सरकार-आपके साथ कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए और ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर समय सीमा में निराकरण का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न पर्चीए पीएम आवास और राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिए तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड, विद्युत कनेक्शन और पात्र हितग्राहियों के बीपीएल सूची में नाम भी जोडे जाएंगे। इस अवसर पर संबंधित विभाग के जिला और विकासखण्डस्तरीय अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर विभागवार स्टॉल लगाकर हितग्राहियों के पंजीयन की व्यवस्था की गई थी। मौके पर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।
आधार पंजीयन शिविर लगेगा
कलेक्टर ने ग्रामवासियों की मांग पर तारा ग्राम में नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए आधार पंजीयन शिविर लगाने के निर्देश दिए। पीएम आवास के लिए आवास प्लस सर्वे सूची में शामिल पात्र हितग्राहियों के नाम का वाचन भी किया गया। बुधवार को पवई जनपद के ग्राम बडखेरा और शाहनगर जनपद के ग्राम हरदुआ पटेल में शिविर लगाया गया था। शुक्रवार को अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम शहपुरा में सुबह 11 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है।
Created On :   11 March 2022 3:31 PM IST