- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने पेट्रोल पंप पर स्टीकर...
कलेक्टर ने पेट्रोल पंप पर स्टीकर लगाकर मास्क के उपयोग के लिए किया जागरूक
डिजिटल डेस्क पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मंगलवार को अमानगंज और पवई का निरीक्षण किया। उन्होंने कई पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर पम्प मालिक से बगैर मास्क लगाए पहुंचने वाले ग्राहकों को पेट्रोल, डीजल नहीं देने और कोविड के बारे में जागरूक करने के लिए समझाईश दी। ग्राहकों से भी मास्क लगाने की अपील की। अमानगंज के रेजा सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प में व्यवस्थाएं दुरूस्त पाए जाने पर पम्प मालिक संजय कुमार रेजा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संक्रमण दर भयावह है। इसलिए सावधानी अपनाकर कोविड से बचाव करें। कलेक्टर श्री मिश्र ने अमानगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर वर्षा से प्रभावित फसलों का जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को समय सीमा में फसल क्षति का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों से कोविड टीके के बारे में भी पूछा। ग्राम मझगुवां सरकार के शासकीय माध्यमिक शाला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बालक.बालिकाओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का नियमानुसार सर्वे सूची के आधार पर वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। यहां की महिला पटवारी और रोजगार सहायक को कार्य में लापरवाही पर फटकार लगाई और कहा कि टीकाकरण से वंचित पात्र हितग्राहियों का घर.घर पहुंचकर टीकाकरण करें।
Created On :   12 Jan 2022 2:58 PM IST