कलेक्टर श्री सिंह ने रेडक्रास मद से 25 लोगो को प्रदान की 2.20 लाख की आर्थिक सहायता

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कलेक्टर श्री सिंह ने रेडक्रास मद से 25 लोगो को प्रदान की 2.20 लाख की आर्थिक सहायता

डिजिटल डेस्क, होशंगाबाद। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा जिले में गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगो के उपचार एवं आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंदो को रेडक्रास मद से आर्थिक मदद मुहैया कराई जा रही है। विगत तीन माह में जिले के 25 लोगो को कुल 2 लाख 20 हजार रूपए की रेडक्रास मद से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है। रेडक्रास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बानापुरा सिवनीमालवा के संजय कैथवास एवं पचमढ़ी की श्रीमती रूकमणी मेहरा को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह होशंगाबाद की लक्ष्मी मेहरा को 20 हजार रूपए, वाचापानी की कुमारी प्रगति बडकुर को 15 हजार रूपए, सिवनीमालवा की कुमारी निधि तिवारी, होशंगाबाद के राजेन्द्र पांडया, नीरज सोनी, आशीष कुमार, अनिल केवट, श्रीमती वर्षा छत्तानी एवं बाबई के राममोहन कहार को 10-10 हजार रूपए, होशंगाबाद की श्रीमती रंजीता गुप्ता, श्रीमती रागिनी गुप्ता, श्रीमती अंगुरी बाई, ग्राम रायपुर के संजीव सैनी, दीपक सैनी, लिखिराम सैनी, पिपरिया के अभिषेक विश्वकर्मा, बनखेड़ी के रघुवीर सिंह, इटारसी की श्रीमती आरती भाटिया, पिपरिया के रामकुमार पटेल को 5-5 हजार रूपए, ग्राम अकोला /सोहागपुर के पोहप अहिरवार, ग्राम भरग्राम / सिवनीमालवा के शालिकराम लौवंशी एवं ग्राम भीलाखेड़ी के मुकेश अहिरवार को 4-4 हजार रूपए तथा होशंगाबाद की श्रीमती रेखा तिवारी को 3 हजार रूपए की आर्थिक सहातया प्रदान की गई है।

Created On :   20 Jan 2021 7:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story