छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सुमन द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सुमन द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम की प्रगति, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आत्म-निर्भर भारत योजना के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नवीन पात्र हितग्राहियों को जोड़ने का अभियान, किसानों के लिये उर्वरक की उपलब्धता और वितरण आदि की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही व श्री दीपक वैद्य, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जी.पी.लोधी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और अन्य मैदानी अधिकारियों से भी चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सुमन ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम की गतिविधियों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इस कार्य में कोई भी अधिकारी या चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी लापरवाही नहीं बरते। यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 बेड का एक क्वारेंटाईन सेंटर बनाये जाने का प्रगति प्रतिवेदन भेजें। इन क्वारेंटाईन सेंटरों पर दो स्तरों पर कमेटी बनाकर कार्य करें। पहली कमेटी स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाली रहेगी जिसमें ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता शामिल रहेगी जो क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। दूसरी कमेटी प्रबंधन से संबंधित रहेगी जिसमें पटवारी के सुपरवीजन में ग्राम पंचायत के मैदानी अमला, ग्राम रोजगार सहायक आदि क्वारेंटाईन सेंटर के प्रबंधन का कार्य करेगा। क्वारेंटाईन सेंटर में प्रतिदिन साफ-सफाई, स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, टेम्परेचर लेने, सैम्पलिंग आदि करने के साथ ही भोजन, पेयजल, बेड आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। इन सेंटरों में रेड जोन और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रखा जायेगा, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा और सैम्पल लेकर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार उनका उपचार किया जायेगा। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के संबंध में प्रोटोकाल संबंधी अन्य दिशा निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सुमन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आत्मनिर्भर भारत योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह अप्रैल से जुलाई तक के आवंटन के अनुसार उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने और माह अगस्त में आवंटन के अनुसार राशन का उठाव कराकर उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाले दावे/आपत्तियों का अगले दिन निराकरण करें तथा 8 अगस्त तक दावे/आपत्तियों का निराकरण करने के बाद 10 अगस्त तक अनुपलब्ध परिवारों/सदस्यों को पोर्टल से पृथक करने की कार्यवाही करें तथा यह सुनिश्चित करें कि 10 अगस्त तक कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें उर्वरक का वितरण करें तथा आगामी समय में आवश्यकता के अनुसार उर्वरक की उपलब्धता बनाये रखें। उन्होंने वर्षा की स्थिति को देखते हुये निर्देश दिये कि जिले के नदी, नालों आदि में पुल-पुलिया से पानी ऊपर बहने की स्थिति में तत्काल सभी प्रकार के वाहनों और व्यक्तियों के आवागमन को बंद करायें तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखें।

Created On :   6 Aug 2020 7:43 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story